25th October 2025

BREAKING NEWS

चोरों के आगे पुलिस पस्त, हनुमान जी भी दहशत में

मनु की प्रेतसिद्धि करती संघ की साध्वी

सभी राजनीतिक दलों से सवाल करनेवाले प्रशांत किशोर पाण्डे जी से 100 सवाल

लालू प्रसाद के पास जगदेव प्रसाद के निछक्का राज के सपने को सच करने का एक ऐतिहासिक अवसर

भारत में लगी नफरत की आग विदेशों तक पहुंची

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

बीएचयू : अनशनरत शिवम सोनकर को मिला सरदार सेना का साथ

शिवम सोनकर के साथ जातीय मानसिकता से हो रहा है अन्याय- डॉ. आरएस पटेल 

सरदार सेना की चेतावनीः जरूरत पड़ी तो प्रदेश भर में कराएंगे आंदोलन 

वाराणसी।   BHU की PHD प्रवेश परीक्षा में अनुसूचित जाति के शिवम सोनकर ने सामान्य कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया लेकिन जातिवादी मानसिकता से कुंठित कुलपति ने प्रवेश देने से मना कर दिया। अपने हक के लिए कई दिनों से अनशन पर बैठे शिवम सोनकर को अब सामाजिक संगठन सरदार सेना का साथ मिल गया।

शनिवार को सरदार सेना के अध्यक्ष डॉ. आरएस पटेल ने बीएचयू जाकर शिवम सोनकर से मुलाकात की। इसके बाद कहा कि जरा सोचिए अपने अधिकार के लिए शिवम सोनकर गांधीवादी तरीके से खुली छत के नीचे मच्छरों के बीच कुलपति के बंगले के सामने अनशन पर हैं, लेकिन सामन्तवादी मानसिकता से घृणित घमंडी कुलपति ने प्रवेश देना तो छोड़िए अपने एक छात्र को रात में ओढ़ने के लिए चादर देना भी मुनासिब नहीं समझा।

डॉ. आरएस पटेल ने कहा कि प्रदेश के अंदर पिछड़ों, दलितों और वंचितों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है। बीएचयू प्रशासन और मोदी योगी सरकार कतई नहीं चाहती कि पिछड़े दलितों के बच्चे शीर्ष स्थान पर पहुंचें। डॉ. पटेल ने कहा कि अगर दलित-पिछड़ों के बच्चे भाजपा सरकार से सवाल करते हैं तो इन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता। शिवम सोनकर के साथ अन्याय सिर्फ शिवम सोनकर के साथ अन्याय नहीं है, बल्कि देश के समस्त दलित-पिछड़ों को यह सरकार आंखें दिखा रही है। दिन दहाड़े हक अधिकार की डकैती कर रही है और उसकी सरकार में बैठे हुए पिछड़े दलित के कथित रहनुमा अंधों की तरह देख रहे हैं जो कतई उचित नहीं। अब विश्वविद्यालय के अंदर पिछड़ों दलितों के बच्चे जागरूक हो रहे हैं। और इन सब सवाल कर रहे हैं और हम तो कहना चाहते हैं कि यह लगातार इनसे सवाल भी करें। आगे उन्होंने कहा कि पिछड़ो वंचित जागो, इनसे अधिकार मत मांगो,  उठो,लड़ो, संघर्ष करो, अब इन्हें सत्ता की गद्दी से उठाकर फेंक दो।

 इस अवसर पर सरदार सेना के राष्ट्रीय सचिव सुधीर सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी गोविंद सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश वर्मा, राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य डॉ. अरविंद पटेल, उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी एडवोकेट रामलाल पटेल, प्रदेश कमेटी के सदस्य पियूष प्रताप सिंह, प्रदेश कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य चंद्रभान सिंह टिंकू, जिला प्रभारी मिर्जापुर रवि शंकर सिंह पटेल, मिर्जापुर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल फौजी, जिला प्रभारी वाराणसी घनश्याम पटेल, जिला अध्यक्ष वाराणसी अशोक पटेल, आनंद पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, अभिनव सिंह पटेल, डॉ. राम विकास पटेल, रामाश्रय पटेल सहित सरदार सेना के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन