October 7, 2024 |

- Advertisement -

प्राइमरी टीचर्स के लिए आई नई आफत, आप भी जानिए…

Sachchi Baten

 

अब टैबलेट से लोकेशन के साथ लगानी होगी हाजिरी

शासन ने कसा शिकंजा, नहीं चलेगा मनमाना आना-जाना

लखनऊ, 22 मई 2023 (सच्ची बातें)। प्राथमिक शिक्षकों के लिए एक और नई आफत आ गई है। उनका मनमाना आना-जाना अब नहीं चलेगा। जुलाई से सभी को टैबलेट के माध्यम से लोकेशन के साथ सेल्फी माध्यम से हाजिरी लगानी होगी। सरकार स्तर से इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है।

 

 

प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत अध्यापक अब अपनी मर्जी से स्कूल नहीं आ-जा सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सख्त प्राविधान लाने जा रहा है। जिसके तहत शिक्षकों को तय समय में विद्यालय पहुंचना अनिवार्य हो जाएगा, इसके लिए विभाग सभी प्रधानाध्यापकों को टैबलेट मुहैया कराने जा रहा है।

 

इसके जरिए शिक्षकों को लाइव लोकेशन और सेल्फी के साथ उपस्थिति दर्ज करनी होगी। यदि शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे तो उनका वेतन कट जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश के दो लाख नौ हजार 863 सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट देने जा रहा है। शासन स्तर से टैबलेट देने के लिए टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है। योजना के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के बाद सभी स्कूलों में टैबलेट पहुंचा दिए जाएंगे। टैबलेट मिलते ही सभी की हाजिरी इससे लग सकेगी।

शासन की ओर से प्रधानाध्यापकों को दिए जा रहे टैबलेट केवल उपस्थिति दर्ज करने के लिए नहीं है। इस टैबलेट के माध्यम से सरकार की ओर से सभी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध होती रहेगी। इसके साथ ही विभागीय आदेश- निर्देश भी ऑनलाइन मिलेंगे। यानी सरकारी स्कूल के शिक्षकों को डिजिटल तरीके से मजबूत बनाया जा रहा है।

 

शिक्षकों को लोकेशन मोड के साथ ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। टैबलेट ऑन करते ही वह स्वत: लोकेशन ले लेगा। इसके बाद ही उपस्थिति दर्ज होगी।

सबसे पहले प्रधानाध्यापक की हाजिरी होगी। इसके बाद स्कूल के समस्त शिक्षकों को। फोटो खींचने के लिए ही विकल्प दिया गया है, जिसके जरिए फोटो खींच कर अपलोड की जाएगी। इस पर कोई भी पुरानी फोटो अपलोड नहीं हो सकेगी। क्योंकि फोटो अपलोड करने के लिए किसी गैलरी का कोई विकल्प नहीं है।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.