#दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर 130 हजार हैसटैग के साथ रहा दूसरे नंबर पर
-दो लाख हैसटैग के साथ ह्वाट इज द रॉन्ग विद् इंडिया पहले नंबर पर
राजेश पटेल, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। एलन मस्क वाला एक्स भारतीय युवाओं में नए सिरे से राजनीतिक परसेप्शन गढ़ने में सफल दिख रहा है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवा अपने मुद्दों को मुखर तरीके से उठा पा रहे हैं। इस माध्यम में मुद्दों को समर्थन भी मिल रहा है।
12 मार्च मंगलवार को यदि एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) एकाउंट्स की गतिविधियों पर नजर डालें तो WHAT’S WRONG WITH INDIA 194 हजार पोस्ट के साथ ट्विटर ट्रेंड में पहले स्थान पर रहा। #दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो करीब 130 हजार पोस्ट के साथ ट्रेंडिंग में दूसरे स्थान पर रहा।
#दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो का हैसटैग 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला के शिकार अभ्यर्थियों के समर्थन में चलाया जा रहा है। ट्रेंड करने के मतलब ही है भारी समर्थन। समर्थन देने वालों में ज्यादातर सुशिक्षित युवा ही हैं। इससे लगता है कि इस मुद्दे को लेकर वह अंदर से उबल रहे हैं। इसमें सरकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई आग में घी साबित हो रही है। बर्खास्त प्रो. लक्ष्मण यादव ने वही वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें धरना दे रहे अभ्यर्थियों को पुलिस धमकी दे रही है- उठ जाओ नहीं तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखेंगे। देखें ट्वीट-
https://x.com/DrLaxman_Yadav/status/1767475482402918879?s=20
इंजीनियर राम पटेल ने एक्स पर लिखा है-उत्तर प्रदेश बेरोज़गार युवाओं के लिए शापित प्रदेश बन गया है । पिछले कई महीनों से 69,000 शिक्षक भर्ती को लेकर हज़ारों छात्र धरने पर बैठे हैं, लेकिन बेशर्म नेता जो इनका वोट लेते हैं, उनके कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रहा है ।
https://x.com/RAMkurmipatel/status/1767561626608099345?s=20
अनु गौतम ने लिखा है -दलित/पिछड़ों के आरक्षण घोटाले पर मुंह में दही जमा लेने वाले… OBC/SC समाज याद रखेगा की कैसे जब 69000 शिक्षक भर्ती में जब घोटाला हुआ तो आपके मुंह से आवाज नही निकली अपने ही लोगो का गला कटते देख मुंह फेर लिया।
https://x.com/anugautam2309/status/1767433911574081939?s=20
मानवेंद्र कुमार की पोस्ट- मोदी की गारंटी… पिछड़े व दलितों की हकमारी की गारंटी! 6800 दलित व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी 600 दिन से अधिक समय से धरना दे रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं। मोदी जी स्वयं को ओबीसी कहते हैं। ओबीसी प्रधानमंत्री के रहते ओबीसी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं। #दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो
https://x.com/ManvendraKmr/status/1767485107068383667?s=20
प्रतीक पटेल की पोस्ट-राज्य :- यूपी परीक्षा:- शिक्षक भर्ती प्रदर्शन का कारण :- आरक्षण घोटाला आंदोलन का समय :- 600+ दिन सरकार का व्यवहार :- निर्दयी पिछड़ो/दलितों के नेता : – सब चुप दिखाया क्या जाता है :- दीप महोत्सव /रामराज्य न्याय कब होगा :- शायद इस सरकार में नहीं। #दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो
https://x.com/PratikVoiceObc/status/1767488799758541049?s=20
अहमद रजा लिखते हैं-69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला हुआ योगी जी ने खुद घोटाला स्वीकार किया और 6800 चयनितों की नई लिस्ट जारी हुई लेकिन उन्हें अभी तक जॉइनिंग नहीं मिली गुनाह सिर्फ इतना है कि ये उत्तरप्रदेश से हैं और पिछड़े-दलित समाज से हैं। #दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला हुआ योगी जी ने खुद घोटाला स्वीकार किया और 6800 चयनितों की नई लिस्ट जारी हुई लेकिन उन्हें अभी तक जॉइनिंग नहीं मिली गुनाह सिर्फ इतना है कि ये उत्तरप्रदेश से हैं और पिछड़े-दलित समाज से हैं। #दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो
https://x.com/ahmadrazarjd/status/1767500525010821277?s=20