September 16, 2024 |

- Advertisement -

Wrestlers Protest : किसानों ने दी चेतावनी, बृजभूषण शरण सिंह नौ जून तक गिरफ्तार किया जाए, वरना…

Sachchi Baten

कुरुक्षेत्र से आरपार की लड़ाई का एलान

 

कुरुक्षेत्र, हरियाणा (सच्ची बातें) । पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक और खाप पंचायत की बैठक हुई। बैठक में खाप ने सरकार को 9 जून तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दे दिया है।

कुरुक्षेत्र में हुई महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, प्रदर्शन को जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, उसे देखते हुए पहलवानों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। अगर किसी भी पहलवान के साथ कुछ होता है तो इसके लिए सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।

टिकैट ने कहा, पहलवानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं। महापंचायत में फैसला लिया गया है कि बृजभूषण को 9 जून तक गिरफ्तार किया जाए। टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 9 जून को हम पहलवानों को जंतर-मंतर पर छोड़ कर आएंगे। अगर 9 जून को पहलवानों को जंतर-मंतर पर नहीं बैठने दिया गया तो वहीं से बड़े आंदोलन का ऐलान होगा।

महापंचायत में हुआ हंगामा, टिकैट ने कराया शांत

इससे पहले बैठक में भारी हंगामा देखने को मिला है। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत को हंगामा शांत करवाने के लिए उठना पड़ा। बताया जा रहा है कि खाप के प्रतिनिधि माइक पर भाषण से नाराज हो गए। उनकी नाराजगी फैसला न सुनाने को लेकर रही। हालांकि टिकैत के बीच में आने के बाद बड़ी मशक्कत से माहौल थोड़ा शांत हुआ। किसान नेता ने दावा किया है वो गांवों में आंदोलन के लिए तैयार बैठे हैं। पीड़ित बेटियां किसी जाति की नहीं हैं। साथ ही साथ उन्होंने साफ कर दिया है कि सरकार से बात किए बिना इस मामले को सुलझाया नहीं जा सकता। पूरे आंदोलन में एक भी हिंसक घटना नहीं हुई। पहलवानों को दबाव की वजह से छोड़ा गया। धरने गांवों में भी चलाए जाएंगे।

पहलवानों के मुद्दे पर ठोस फैसला लेना होगा- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत का कहना है कि अब इस दबाव की वजह से सरकार बात करने को तैयार हो रही है। कुरुक्षेत्र के फैसले पर यूपी वालों की नजर है। यहां का फैसला सरकार को बता दिया जाएगा। महापंचायत के फैसले पर विवाद नहीं होना चाहिए। पहलवानों के मुद्दे पर ठोस फैसला लेना होगा। सरकार को भी खाप महापंचायत का फैसला बताना होगा।

फोटो – साभार दैनिक भास्कर


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.