बीएचयू परिसर में आइटी छात्रा के साथ दुष्कर्म के तीनों आरोपी निकले भाजपा आइटी सेल के
-साथी संग परिसर में टहल रही छात्रा के साथ तीनों ने की थी दरिंदगी
-साथी को गन प्वाइंट पर लेकर छात्रा को निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो, सामूहिक दुष्कर्म का भी आरोप
बनारस (सच्ची बातें)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गत माह हुई शर्मसार करने वाली घटना के तीनों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। तीनों सक्रिय रूप से भाजपाई हैं। बनारस में बीजेपी आइटी सेल की कमान इनके ही हाथों में है। इनकी फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ है। इनकी गिरफ्तार के साथ ही सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर इनके पैरों में गोली क्यों नहीं लगी। भाजपाई हैं इसलिए ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की बगिया बीएचयू में गत माह नवंबर में अत्यंत शर्मनाक व दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। रात में साथी संग परिसर में टहल रही आइटी की एक छात्रा के सामने बुलेट सवार तीन युवक आए। साथी को गन प्वाइंट पर लेकर छात्रा के कपड़े उतरवाए। फिर निर्वस्त्र अवस्था में उसका वीडियो बनाया। इतने से मन नहीं भरा तो सामूहिक दुष्कर्म भी किया।
इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा। परिसर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे। कुछ सवालों पर कार्रवाई भी हुई। लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल पा रहा था।
हालांकि क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस इनकी तलाश में लगी रही। अब जब तीनों गिरफ्तार किए गए, तब पता चला कि ये कोई और नहीं, रामराज लाने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रचारतंत्र के अलंबरदार हैं।
इनके नाम कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल व आनंद उर्फ अभिषेक चौहान हैं। कुणाल पांडेय भाजपा आइटी सेल वाराणसी महानगर इकाई का संयोजक, सक्षम पटेल सह संयोजक तथा आनंद उर्फ अभिषषेक चौहान कार्यसमिति सदस्य है।
इनकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। मनोज काका ने एक्स X पर लिखा है- आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ गैंगरेप में बीजेपी आईटी सेल का संयोजक कुणाल पांडेय, सह संयोजक व कार्यसमिति का सदस्य गिरफ्तार ,भाजपाइयों का असली रूप आप सब देख सकते है ,इनका नारा है भाजपाइयों से बेटी बचाओ , भाजपा यानी बलात्कारी पार्टी का ईदगाह है,हर बलात्कार बीजेपी समर्थित होती है। https://x.com/ManojSinghKAKA/status/1741367406365401190?s=20
डॉ. राघवेंद्र मिश्रा ने पूछा है- बीएचयू #IIT की छात्रा संघ गैंगरेप और छेड़खानी करने वाले बीजेपी आईटी सेल से जुड़े इन दरिंदो का घर कब गिरेगा।
https://x.com/RaghwendraMedia/status/1741375951928238090?s=20
एके स्टालिन ने बताया है- बलात्कारी भाजपाई….. बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप का आरोपी कुणाल पांडेय बीजेपी आईटी सेल का मेंबर बताया जा रहा। उसकी पीएम मोदी, सीएम योगी, नड्डा समेत कई नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रही है। क्या इसी वजह से गिरफ्तारी में इतना वक्त लगा? https://x.com/iamAKstalin/status/1741339925675733031?s=20
डॉली शर्मा लिखती हैं- बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप का आरोपी कुणाल पांडेय बीजेपी आईटी सेल का मेंबर बताया जा रहा है। ये सारे बलात्कारी / शोषण करता इसी पार्टी से जुड़े हुए क्यूँ पाये जाते हैं ? बेटी बचाओ नारे का मतलब -आज सबको समझ आने लगा है ।https://x.com/dollysharmaINC/status/1741350462291632400?s=20
इसी तरह से फेसबुक पर भी कमेंट आ रहे हैं।