September 10, 2024 |

BREAKING NEWS

- Advertisement -

फेसबुक डाउन होने पर क्या कहा मेटा ने…

Sachchi Baten

पूरी दुनिया में मंगलवार रात उस वक्त हंगामा मच गया जब लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा क्यों हुआ? यह अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन साइबर एक्सपर्ट प्रशांत पटेल के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि ये DDOS अटैक हो सकता है. इसमें बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है, जिसमें ज्यादातर फेक यूजर होते हैं। इसे कम्प्यूटर रोबोट, जिसे BOTS कहते हैं, से बनाया जाता है।

दुनियाभर के कई यूज़र्स ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की शिकायतें कीं। कई यूज़र्स ने इन ऐप्स से खुद-ब-खुद लॉगआउट होने या एरर मेसेज दिखने की बात कही है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम’ पर भी हज़ारों यूज़र्स ने आउटेज रिपोर्ट की। मेटा के मेसेंजर और थ्रेड ऐप पर भी ऐसी ही दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, करीब 50 मिनट के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने फिर से कहीं-कहीं काम करना शुरू कर दिया.

वेबसाइट के अनुसार, फेसबुक के लिए आउटेज की 300,000 से अधिक रिपोर्टें थीं, जबकि इंस्टाग्राम के लिए 20,000 से अधिक रिपोर्टें थीं. यह वेबसाइट यूजर्स सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट एकत्र करके आउटेज को ट्रैक करती है। इस बारे में रॉयटर्स ने जब मेटा से सवाल किया, तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब नहीं दिया। बाद में स्पष्टीकरण दिया – “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.”

अभी भी लोग अपने खाते लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है। मेटा के मेसेंजर और थ्रेड ऐप पर भी ऐसी दिक्कतें आ रही हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ (Downdetector) पर भी हजारों यूजर्स ने आउटेज रिपोर्ट की। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात 8:30 बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है।

 


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.