October 7, 2024 |

- Advertisement -

विंध्य खेल महोत्सवः कोन ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Sachchi Baten

उद्घाटन कर अनुप्रिया पटेल ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह

-अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन  व जिला ओलंपिक संघ संयुक्त रूप से कर रहा महोत्सव का आयोजन

-खेल हमें शरीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है: अनुप्रिया पटेल

 

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। विंध्य खेल महोत्सव के तहत गुरुवार को कोन विकास खंड के चिकवा ग्राउंड मैदान में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महोत्सव का आयोजन अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

इसमें वॉलीबाल तथा कबड्डी की बालक-बालिकाओं की मिलाकर 50 टीमों ने भाग लिया। इनके अलावा विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में 320 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

वॉलीबाल बालक वर्ग में कमासिन, बालिका वर्ग में चेकसारी की टीमें अव्वल रहीं। कबड्डी बालक व बालिका वर्ग दोनों में जगापट्टी की टीमें विजेता बनीं।

दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग में सत्यम यादव, बालिका वर्ग में अर्चना गौतम, 200 मीटर बालक वर्ग में दीपचंद्र पाल, बालिका में अदिति यादव, 400 मीटर बालक वर्ग में आनंद बहादुर, बालिका में गुंजा,  800 मीटर बालक वर्ग में विकास कुमार, बालिका में गुड्डी यादव,  1500 मीटर बालक वर्ग में गोविंद बिंद, बालिका में भावना मौर्य, 3000 मीटर बालक में सुभाष सोनकर तथा बालिका वर्ग में अंजलि सबसे आगे रहीं।

महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद के 12 विकास खंडों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हम सब की कोशिश है कि अधिक से अधिक ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को विंध्य खेल महोत्सव के माध्यम से एक मंच उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि खेलने की कोई उम्र नहीं होती है। छोटी उम्र में खेलों के प्रति रुचि उत्पन्न कर ली तो यह आजीवन आदत बन जाती है। क्योंकि बड़ी उम्र में खेलों को अपने जीवन में अपनाना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि खेलना हमें मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है।

इस अवसर पर जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉ. जगदीश सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख कोन अनिल सिंह, अपना दल एस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला ओलंपिक संघ महासचिव एसपी त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल सिंह, अपना दल एस जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष रतन सिंह पटेल, विधानसभा सचिव राम आसरे शर्मा, विधानसभा सचिव अर्चना स्वर्णकार, उमाशंकर सोनी, अजीत सिंह, कृष्ण कुमार बिंद, श्याम जी, मनीष कुमार, राहुल निषाद, मनीष कुमार, आरिफ अली मंसूरी, प्रशांत शुक्ला आदि उपस्थित थे।

 

स्मार्टफोन ने जीवन को सरल बना दिया है: अनुप्रिया पटेल

मड़िहान विधानसभा स्थित एसएसपीपीडी पीजी कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने 240 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्रीमती पटेल ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है, यह इंटरनेट का युग है और शासन प्रशासन को भी बेहतर करने के लिए अधिक से अधिक डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया गया, जिससे आम जनता को काफी सहूलियत मिली है। आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ही बैंक से जुड़े कार्य कर सकते हैं। जब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, चाहे अलग-अलग परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरना हो अथवा किसी भी अपने विषय या किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन हो, यह सब स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं।

इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक व जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन डॉ. जगदीश सिंह पटेल, अपना दल एस जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रधानाचार्य राकेश मौर्य, बीएड विभाग अध्यक्ष रवि भूषण तिवारी, ऑडिटर आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे।

 


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.