BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सफलता की कहानी : इस पटेल परिवार की तीन बहनें एक साथ बनीं सिपाही

सोनभद्र (सच्ची बातें)। सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के करकी गांव की तीन बहनें सुमन सिंह पटेल, मंजू सिंह पटेल और आराधना सिंह पटेल ने एक साथ यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पास किया है। तीनों ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनके पिता अनिल सिंह पटेल किसान हैं, और माता राजकुमारी देवी गृहिणी हैं। इनके दादा यज्ञ नारायण सिंह पटेल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

यह परिवार अपनी संघर्ष गाथा के साथ-साथ नई पीढ़ी की शानदार उपलब्धियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यज्ञ नारायण सिंह पटेल के पांच पुत्रों के बच्चे-बच्चियों में 4 सिपाही, 1 असिस्टेंट मैनेजर (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) श्याम ललित सिंह पटेल, 1 इंजीनियर (UPPCL) शिवललित सिंह पटेल और अवधेश सिंह पटेल यूपी पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं।

तीनों बहनों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हंस वाहिनी इंटरमीडिएट कॉलेज, कसया कला से प्राप्त की और आगे की शिक्षा JSP महाविद्यालय, कसया कला से ग्रहण की, जिसके प्रबंधक डॉक्टर प्रसन्न पटेल हैं। गांव में ही रहकर तीनों बहनों ने कठिन परिश्रम से पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी की, जिसके बाद उन्होंने यह बड़ी कामयाबी हासिल की।

सम्मान समारोह: बेटियों के जज्बे को सलाम

इनकी इस शानदार उपलब्धि पर सोनभद्र के अपना दल (एस) के नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, आनंद पटेल "दयालु" (प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मंच एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट), श्याम चरण गिरी (पूर्व जिला महासचिव, अपना दल एस), संतोष कनौजिया (जिला सचिव, अपना दल एस) और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार ने संयुक्त रूप से तीनों बहनों को राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, और आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की फोटो भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर सत्यनारायण पटेल ने कहा-

"कुर्मी कुल की तीनों गौरवशाली बेटियों, जिन्होंने अपने साहस, मेहनत और प्रतिभा से पूरे समाज का सम्मान बढ़ाया है, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। ये बेटियाँ आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगी और समाज को नई दिशा देंगी। जनपद सोनभद्र में विधानसभा घोरावल, ग्राम पंचायत करकी के कुर्मी कुल गौरव, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक इन तीनों बहनों का भविष्य उज्ज्वल हो, ऐसी शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ।"

आनंद पटेल 'दयालु' ने कहा-

"ये तीनों बेटियाँ न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे समाज की गौरव हैं। इनकी मेहनत, लगन और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायक है। इन्होंने साबित कर दिया कि बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं। मैं इन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि ये आगे भी नई ऊंचाइयों को छूएंगी। आज हर बेटी को इनसे सीख लेनी चाहिए कि अगर इरादे मजबूत हों, तो गांव से भी निकलकर सफलता की बड़ी कहानी लिखी जा सकती है।"

श्याम चरण गिरी ने कहा-

"इन बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि सफलता के लिए संसाधनों से ज्यादा मजबूत इरादों की जरूरत होती है। समाज को इनसे सीख लेनी चाहिए कि अगर दृढ़ निश्चय हो तो गांव से भी बेटियां बुलंदियों तक पहुंच सकती हैं।"

विज्ञापन

जरूरी खबरें