PDA : जमालपुर में सपा की पीडीए जनपंचायत की समीक्षा शुरू
Sachchi Baten Sun, Apr 13, 2025

जमालपुर (मिर्जापुर)। समाजवादी पार्टी ने 398 चुनार विधानसभा के जमालपुर ब्लॉक में आयोजित पीडीए जन पंचायतों की बूथ स्तर पर समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। रविवार को सेक्टर नंबर 34 सेक्टर हर्दी साहिजनी पर विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बैठक करके समीक्षा की।
राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 2027 के चुनाव के मद्देनजर हर बूथ को मजबूत तो करना ही है, साथ ही वहां के मतदाताओं को मोदी-योगी सरकार की जनविरोधी, सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली नीतियों के प्रति भी जागरूक करना है। सिंह ने कहा कि करणी सेना के नाम पर पूरे प्रदेश में अराजकता फैलाई जा रही है। शनिवार को आगरा में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन किया गया।
एक तरफ अपने घर की छत पर नमाज पढ़ने से रोका जाता है। एक दलित सांसद रामजी लाल सुमन को टार्गेट किया जाता है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को करणी सेना द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है, दूसरी तरफ यह सरकार करणी सेना जैसे संगठनों को रैली का इजाजत देकर उनके मनोबल को बढ़ा रही है। इसे समाजवादी पार्टी के सिपाही सफल नहीं होने देंगे।
समीक्षा बैठक में समाजवादी पार्टी जमालपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव, बूथ नंबर 354 अध्यक्ष शरीफ अंसारी, बूथ नंबर 355 बूथ चंद्रगुप्त बियार, बूथ नंबर 356 अध्यक्ष जय सिंह चौहान, बूथ नंबर 363 अध्यक्ष बाबूलाल पटेल, बूथ नंबर 364 अध्यक्ष जफर अली, बूथ नंबर 421 अध्यक्ष काशीनाथ चौहान, बूथ नंबर 422 अध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, बूथ नंबर 423 अध्यक्ष ओमकार यादव आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन