BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

वार्षिकोत्सव : आधुनिक गुरुकुल है यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल

Sachchi Baten Sun, Apr 13, 2025

जमालपुर (मिर्जापुर)। विकास खंड जमालपुर के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बहुआर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार की देर रात्रि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र डोहरी गांव निवासी इसरो में असिस्टेंट वैज्ञानिक के पद पर चयनित बलदाऊ सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कथा वाचिका शालिनी त्रिपाठी व चन्दौली जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के साथ वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता कर रहे बहुआर गांव के किसान अवधेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना- हे शारदे मां अज्ञानता से हमें टार दे मां, छात्रों ने गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ: --से की। कक्षा दस की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एल के जी के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने कठपुतली डांस, राजस्थानी नृत्य रंगीलो मारो ढोलना, नवरात्रि गीत एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के साथ शहीद एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत हिन्दी फिल्म बार्डर के गीत संदेशे आते हैं कि घर कब आओगे के आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावकों के आंखों में आसूं आ गया। इसके साथ ही होली चैता बैसाखी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा एक से दस तक के टापर को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान विद्यालय के निदेशक रविशंकर तिवारी ने अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुर्य मुनि तिवारी ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था स्थापना के उद्देश्य व उपलब्धिया बताईं। कहा कि यहां से प्रारंभिक शिक्षा से जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र बलदाऊ पटेल, सदानंद यादव वैज्ञानिक तो इसी वर्ष दो बच्चे एमबीबीएस व इंजीनियर बने हैं।

मुख्य अतिथि बलदाऊ पटेल ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस स्कूल में पढ़ा और गुरुजनों के आशिर्वाद से अपनी मंजिल को पाया। विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे चीफ गेस्ट बनाया है। बच्चों को मेहनत से पढ़ने के टिप्स भी दिया। विशिष्ट अतिथि प्रख्यात कथा वाचिका मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बहुआर आधुनिक गुरुकुल है। बच्चों को नसीहत देते हुए कहा कि पहले सुनें, मनन करें तब बोलें,अटैचमेंट व अचीवमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि विद्यालय के प्रति बच्चों अभिभावकों शिक्षकों का लगाव ही उनकी उपलब्धि सफलता प्राप्त करना होता है। समय-समय पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों का सामाजिक मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम वार्षिकोत्सव समारोह मनाकर करना आवश्यक है। बच्चे गणेश जी माता सरस्वती की पूजा करें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

इस अवसर पर अवधेश सिंह, कल्लू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महिमा चतुर्वेदी, विकास पांडे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. शंभूनाथ सिंह, राजकुमार तिवारी, चंद्र कांत सिंह, अजय कुमार, अनुष्का आराध्या, नैन्सी, कृतिका, नरसिंह चौहान, सुप्रिया, सत्यम, अनुराधा, धीरज सिंह, संतोष सिंह, नवीन पांडेय, ज्ञान सिंह सहित विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक व शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें