होली मिलन समारोह : होली के बहाने एक मंच पर जुटे कुर्मी समाज के दिग्गज, लिए कई निर्णय
Sachchi Baten Tue, Mar 18, 2025

अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा मिर्ज़ापुर इकाई भव्य तरीके से मनाएगी सरदार पटेल 150वीं जयंती, पखवाड़ा भर होंगे कार्यक्रम
-महासभा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन हेतु बनाएगा डिजिटल प्लेटफ़ार्म और कराएगा वर्चुअल मीटिंग
-सरदार पटेल स्मारक वाराणसी के संस्थापक स्व. डॉ. बलराम सिंह के पैतृक गांव ओड़ी जमालपुर में उनकी जयंती 14 जनवरी 2026 को स्वर्ण पत्र पर समर्पित किया जाएगा, कुर्मी समाज के सोशल फादर ऑफ़ द क़ौम की उपाधि पहले ही दी है महासभा ने
-छत्रपति शिवाजी महाराज के यशस्वी पुत्र संभाजी महाराज पर बनी छावा मूवी देखेगें महासभा के सभी पदाधिकारी
चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। जनक गार्डेन पुरुषोत्तमपुर चुनार मिर्ज़ापुर में 17 मार्च सोमवार को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा मिर्ज़ापुर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष मेजर कृपाशंकर सिंह ने की। दोपहर से शुरू कार्यक्रम का समापन देर शाम सामूहिक भोज के साथ हुआ।
प्रथम सत्र में महासभा के विगत कार्यों की समीक्षा की गई, जिस पर प्रकाश डालते हुए संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरिशंकर पटेल ने विगत कार्यों का लेखा-जोखा रखा और आगामी वर्ष की कार्य योजनाओं पर उपस्थित जनों से प्रस्ताव एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा की। इस पर उपस्थितजन ने समाज उत्थान हेतु विभिन्न प्रस्ताव दिए। द्वितीय सत्र में आए विचारों पर विचार विमर्श पश्चात महासभा द्वारा निर्णय लिया गया कि सरदार पटेल की 150 वीं जन्म जयंती को समाज के उत्थान हेतु जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा और पटेल चौक मिर्ज़ापुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही अपने समाज के प्रतिभावान बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन के लिए एक जनपद स्तरीय डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाया जाएगा और उसमें सभी प्रतिभावान बच्चों को जोड़ा जाएगा, जिनका विविध बिंदु विशेष पर वर्चुअल माध्यम से मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महासभा ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल अतिथिगृह तेलियाबाग वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के महान कृत्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। तय किया गया कि उनके जन्म दिवस आगामी 14 जनवरी को पैतृक गाँव ओड़ी जमालपुर मिर्ज़ापुर में भव्य ,मारोह का आयोजन करके उनके परिवार को स्वर्ण पत्र सौंपा जाएगा। उनको कुर्मी क्षत्रिय समाज के पथ प्रदर्शक के रूप में सोशल फ़ादर आफ द क़ौम की उपाधि से विभूषित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज के यशस्वी पुत्र संभाजी महाराज पर बनी आज की बहुचर्चित छावा मूवी सभी पदाधिकारियों को दिखाने का भी निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त और उपस्थित संभ्रांतगण एवम् पदाधिकारियों द्वारा समाज हित हेतु अन्य कई प्रस्ताव भी आये जिन पर अलग से कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया। संगठन के विस्तार हेतु ब्लॉक स्तर तक संगठन का गठन करने और युवाओं को संगठन में ज़िम्मेदारी देने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल पटेल महासभा जिला महामंत्री एवं सुरेन्द्र सिंह पटेल महासभा विन्ध्याचल मंडल महामंत्री द्वय ने किया।
कार्यक्रम मे विशेष रूप से राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री प्रदेश महासभा सदस्य, त्रिलोक नाथ सिंह विंध्याचल मंडल अध्यक्ष, गिरजा प्रसाद पटेल, डॉ. यशवंत सिंह, घनश्याम सिंह, विजेंद्र सिंह महासभा संरक्षक, डॉ. जगदीश पटेल अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, दिनेश सिंह पूर्व प्रमुख, राम आसरे सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, इंजी एके सिंह, लाल बहादुर सिंह (लालगंज), राम सकल सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ. नमिता पटेल, बीना पटेल, निराशा पटेल, अन्नू पटेल, स्वाति पटेल, अनिता पटेल, सतीश सिंह पटेल, अनिल कुमार सिंह, जिलाजीत सिंह, सभापति आर्य, राज बहादुर सिंह, दिलीप सिंह, वरुण पटेल आदि ने अपने-अपने विचार रखे।
विज्ञापन