Fake News : फर्जी खबरों पर आईबी, एलआईयू रखेगी नजर, नयी टीम का भी गठन
Sachchi Baten Tue, May 13, 2025

अफवाह वीरों से सख़्ती से निपटेगी उप्र पुलिस
-डीजीपी ने दिए निर्देश, शाहजहांपुर और बरेली की घटनाओं के बाद सख़्ती
-फर्जी खबरों और अफवाहें फैलाने वालों पर तुरंत होगी कार्रवाई
-भारत -पाक तनाव का फायदा उठाने की फिराक में असामाजिक तत्व
हरिमोहन विश्वकर्मा, लखनऊ। भारत -पाकिस्तान के बीच तनाव का लाभ उठाकर प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द और क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर अब उप्र पुलिस ने सख्त रणनीति बनाई है। जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति फर्जी वीडियो और खबरें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे, उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। दरअसल पिछले दिनों प्रदेश के शाहजहांपुर में एक वीडियो वायरल कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी। वीडियो में शहर में आतंकी हमले का दावा किया गया था, लेकिन जांच में यह पूरी तरह फर्जी निकला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस अफवाह को खारिज किया और सोशल मीडिया पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
ऐसा सिर्फ़ सिर्फ शाहजहांपुर ही नहीं, बल्कि बरेली, कानपुर और लखनऊ समेत कई शहरों में भी हाल के दिनों में फर्जी खबरों और वीडियो का सिलसिला बढ़ा है। इन फर्जी खबरों में भारत-पाक युद्ध से लेकर सेना पर हमले जैसी बातें दिखाई जा रही हैं, जिससे आम लोगों में भ्रम और डर फैल रहा है। उप्र के डीजीपी ने इस आशय के निर्देश हर जिले में भेज दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया पर नजर रखने में मदद करने के लिए विशेष टीम बनाई जा रही है। यह टीम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हर पोस्ट और वीडियो पर पैनी नजर रखेगी और किसी भी संदिग्ध या फर्जी खबर की तुरंत जांच कर उसका खंडन किया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में एलआईयू को भी अतिरिक्त सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। अफवाहों पर काबू पाने के लिए एलआईयू की भूमिका अहम मानी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर यकीन न करें और कोई संदिग्ध जानकारी दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उप्र पुलिस ने
फर्जी खबरों से निपटने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ तालमेल मजबूत किया है। इसके लिए तेजतर्रार एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है, जो लगातार आईबी के संपर्क में रहकर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रही है। इस टीम का काम यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी जिले में कोई भी अफवाह फैलने से पहले ही उसकी सूचना पुलिस तक पहुंचे। इसके बाद जिले की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट जाती है। पुलिस और प्रशासन ने साफ कहा है कि जो लोग अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें और किसी भी भ्रामक वीडियो या खबर को आगे न बढ़ाएं।
विज्ञापन