सफाई में चोरी या सफाई से चोरी : चंदौली जिले के किसानों ने गुलगुलिया माइनर के हेड पर किया प्रदर्शन
Sachchi Baten Sat, Mar 29, 2025

चकिया, चंदौली (सच्ची बातें)। चंदौली जिले के चकिया स्थित चंद्रप्रभा बांध से निकली गुलगुलिया माइनर की सफाई में विभागीय अभियंताओं द्वारा की गई चोरी को छिपाने के लिए नहर में पानी छोड़ दिया गया है। इससे किसान काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इस समय गेहूं की फसल पककर तैयार है। सिंचाई की कहीं जरूरत नहीं है। यह पानी सिर्फ नहर की सफाई में की गई चोरी को छिपाने के लिए छोड़ा गया है।
भारतीय किसान यूनियन चकिया तहसील के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने इसके विरोध में शनिवार 29 मार्च को गुलगुलिया माइनर के हेड पर जाकर प्रदर्शन कर नहर सफाई में की गई अनियमितता की जांच की मांग की। वीरेंद्र पाल ने बताया कि चकिया दौरे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आए थे, तब किसानों ने अपनी पीड़ा उनसे बताई थी। लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया और बांध की स्थिति दयनीय होती जा रही है।
किसानों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन अभी तक कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। सर्वेश कुमार सिन्हा जब से अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा प्रखंड चकिया चंदौली का कार्य देख रहे हैं तक से स्थिति और खराब है। इनके कार्यकाल में नहरों की साफ सफाई केवल कागजों पर खाना पूर्ति कर की जाती है। कभी भी नहर के ऊपर मिट्टी की सिल्ट नहीं दिखाई देती है। नहरों पर अवैध अतिक्रमण तेजी से हुआ है। चंद्रप्रभा बांध से निकली नकोइया माइनर के गुलगुलिया माइनर के हेड पर नहर की खुदाई हो रही थी केवल खाना पूर्ति कर। नहर में पानी छोड़ दिया गया ताकि, चोरी पकड़ी न जा सके।
प्रदर्शन में राजनाथ सिंह, देशराज सिंह, वरुण दुबे, नीरज सिंह, संजय कुमार सिंह, सौरभ मौर्य, इंद्रजीत सिंह, दिनेश सिंह, शेरू सिंह, सोनू सिंह, काशीनाथ प्रजापति, प्रदीप पटेल, गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रमेश यादव, योगेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, सोहन मौर्य, काशी मौर्य, मुन्ना दुबे, संजय सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे। चेतावनी दी कि तीन दिन के भीतर गुलगुलिया नहर की सफाई ठीक ढंग से नहीं कराई गई तो धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
विज्ञापन