मिर्जापुर की मिट्टी का सम्मान : चुनार के घरवासपुर निवासी डॉ. प्रशांत कुमार को मिला उत्कृष्ट वैज्ञानिक सम्मान
Sachchi Baten Mon, Mar 3, 2025

मिर्जापुर के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत कुमार को कुलपति डॉ. एसवीएस राजू एवं पद्मश्री डॉ. आरसी चौधरी ने किया सम्मानित
-बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा ने 15वें स्थापना वर्ष पर दिया सम्मान
-विगत किसान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था सम्मानित
-अदलहाट के घरवासपुर गांव के है डॉ. प्रशांत
डॉ. राजू पटेल, अदलहाट/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। क्षेत्र के घरवासपुर गांव निवासी एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत कुमार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा में दो मार्च (रविवार) को 15वें स्थापना वर्ष पर उत्कृष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रशान्त कुमार को कुलपति डॉ. एसवीएस राजू एवं पद्मश्री डॉ. आरसी चौधरी ने सम्मानित करते हुए मंच से उनके द्वारा बुंदेलखंड में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अन्य वैज्ञानिकों को भी इसी प्रकार से किसानों की सेवा एवं सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
क्षेत्र के घरवासपुर (पहाड़ी) गांव के स्व. एड. अशोक कुमार सिंह (कुंवर सिंह) के बड़े पुत्र डॉ. प्रशांत कुमार वर्तमान में बांदा जनपद के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा में उद्यान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. प्रशान्त बुंदेलखंड जनपद के हमीरपुर में लगभग 250 से अधीक मुसम्मी, अमरूद, आम, नींबू एवं आंवला जैसे फलदार वृक्षों के नए बागों की स्थापना के साथ साथ बुंदेलखंड के अन्य जिलों के किसानों को उत्साहित करके उनके खेतों पर लगवाने में किसानों की सहायता की तथा सब्जी फसलों के क्षेत्र में देश के विभिन्न संस्थानों से 50 से अधीक नई प्रजातियों को किसानों के बीच में प्रदर्शित कर खेती की नई-नई तकनीकों के द्वारा किसानों को लगातार प्रशिक्षित करते रहे हैं। किसानों को खेती में जल संरक्षण की विभिन्न विधाओं जैसे ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं स्प्रिंकलर पद्धति को अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ किसानों को कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों से जोड़ने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। जिससे बुंदेलखंड की कृषि में एक नई क्रान्ति का सृजन हुआ है। जिसका लाभ यहां के किसानों को मिला है।
विगत माह डॉ. प्रशान्त कुमार के कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्य को देखते हुए किसान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन में आयोजित किसान सम्मान समारोह में सम्मानित किया था।
विज्ञापन