CBSE Board Result : विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई हाईस्कूल/इंटर के रिजल्ट में लहराया परचम
Sachchi Baten Tue, May 13, 2025

10वीं में सांभवी सिंह व ऋषभ सिंह व 12वीं में शक्ति सिंह बने टॉपर
-10वीं में 90 प्रतिशत के ऊपर 12 व 80 प्रतिशत के ऊपर 43 ने पाई सफलता
-12वीं में 90% से ऊपर 10 बच्चे तथा 25 बच्चों ने 80 से 90 प्रतिशत पाए अंक
- इस वर्ष भी जिले के कई विद्यालयों को पछाड़कर निकला आगे, किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
- चेयरमैंन डॉ० नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने दी बधाई
डॉ. राजू पटेल, अदालहाट/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियांकला अदलहाट के बच्चों ने मंगलवार को जारी 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में लगातार इस वर्ष भी अपना परचम लहराया है। 10वीं कक्षा में ऋषभ सिंह व शांभवी सिंह ने 96.2 प्रतिशत व 12वीं में शक्ति सिंह ने (94.4%) प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में टॉप किया।विद्यालय के चेयरमैंन डॉ. नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने टॉपर सहित बच्चों को मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। 10वीं में 90 प्रतिशत के ऊपर 12 व 80 प्रतिशत के ऊपर 43 तथा 12वीं में 90% से ऊपर 10बच्चे तथा 25 बच्चों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। 10वीं और 12वीं दोनों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा 10वीं के घोषित परिणाम मे ऋषभ सिंह व शांभवी सिंह संयुक्त रूप से 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, वही 95.8 प्रतिशत प्राप्त करके ज्योति पटेल द्वितीय, 94.6 प्रतिशत के साथ कशिश मौर्य, हिमांशी सिंह तृतीय, 94.2 प्रतिशत के साथ अर्पण चतुर्थ और रक्षा, हर्ष व सानिया 92.6 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
ऋषभ सिंह 10वीं टॉपर।
कक्षा 12वीं के घोषित नतीजों में शक्ति सिंह ने 94.4 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे वही तेजस्वी मौर्य 93.4 प्रतिशत के साथ दूसरे, कुमकुम केसरी 92.4 प्रतिशत के साथ तीसरे, मधुबाला 91.8 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान और वेद श्री 91.6 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रही।
12वीं इंटर में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले (10) विद्यार्थी
12वीं में कुमकुम केसरी, विदेशी, फकीर जाकी , आकांक्षा पांडे तेजस्वी मौर्य, आयुषी यादव, शक्ति, मधुबाला, अनुष्का, प्रत्यूष, तेजस्वी मौर्य, इशिका जायसवाल।
12वीं में 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले (25) विद्यार्थी
सहर्ष कुमार, गौरव, एकता, वैभव, पूजा, अंशिका , रुनझुन, आदर्श, कीर्ति, तनु, कृष, साक्षी सावन, तनु श्री मौर्य, भूमि सिंह, प्रशांत, संपदा, अन्नू, पल्लवी, देवराज, प्रिंस, रूबी, आर्यन, दीक्षा, साहिल, अंशिका द्विवेदी, आदित्य पांडे।
12वीं के टॉपर शक्ति सिंह ने पॉलिटिकल साइंस में 100%, अनुष्का सिंह ने ज्योग्राफी में 97%, मधुबाला ने हिस्ट्री में 97%, कुमकुम केसरी ने केमिस्ट्री में 97%, फकीर ज़की ने बायोलॉजी में 98%, कुमकुम केसरी, फकीर जाकी, शक्ति ने संगीत में 100%, तेजस्वी मौर्य ने बिजनेस स्ट्डीज में 92%, तेजस्वी मौर्य ने इकोनॉमिक्स में 99%, देवराज सिंह ने अकाउंटेंसी में 97%, गौरव, अंकिता सौम्य, आकांक्षा पांडे ने अंग्रेजी में 95%, अंशिका पटेल, प्रशांत तिवारी, अनुष्का सिंह, आदित्य पांडे ने हिन्दी में 91%, सहर्ष कुमार ने फिजिकल एजुकेशन में 94%, अंशुमान ने कंप्यूटर साइंस में 87%, वेद श्री ने फिजिक्स में 93%, , और एकता, कृष ने गणित में 80% अंक प्राप्त किए।
10वीं में विद्यालय के 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत के ऊपर और 43 बच्चों ने 80 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त कर बढ़ाया मान
ऋषभ, शांभवी, ज्योति, कशिश, हिमांशी, अर्पण, रक्षा, हर्ष, सानिया, कृष्ण, पवन, हिमांशु ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। वही अनन्या, जिज्ञासा, कुलदीप, अंश, शिवम, अनुष्का, काव्य, अनुराग, शिवांशु, दिव्यांश, रुद्र, रिया, रजनीश, धीरज, आयुष, सोनम, रौनक, शिवांश, तृप्ति, दिव्या, सुधांशु, प्रिंस, करण, आकांक्षा, दिव्यांशु, प्रद्युम्न, सचिन, सोना, कृष्ण, सक्षम, मयंक इत्यादि ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए।
कक्षा 10वीं में शांभवी सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओ में शत प्रतिशत रहा। सभी बच्चों ने अनवरत परिश्रम द्वारा इस मुकाम को हासिल किया। विद्यालय की डायरेक्ट सौम्या द्विवेदी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शैल तिवारी, आलोक सिंह, राजेश तिवारी, जितेंद्र कुमार, प्रवीण सिंह, अंकित सिंह,गणेश कुमार, देवेश त्रिपाठी, संजय पांडेय, निखिल द्विवेदी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
विज्ञापन