BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

Sonbhadra News : 2414वीं जयंती पर चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद को नमन, ओबरा में उल्लासपूर्वक हुआ आयोजन

Sachchi Baten Sun, Apr 13, 2025

ओबरा (सोनभद्र)। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा ओबरा स्थित प्रधान कार्यालय अमृता कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, वीआईपी रोड पर भारतीय इतिहास के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद जी की 2414वीं जयंती चैत्र नंद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य रूप से मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर शर्मा तथा सभा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार शर्मा और जिला कोषाध्यक्ष राजन शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती आशा देवी (सभासद), श्रीमती हरी प्रिया शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा (तहसील उपाध्यक्ष), श्रीमती सविता कुमारी (तहसील सचिव), श्रीमती प्रतिमा शर्मा (पर्यवेक्षक आशा), श्याम नारायण शर्मा (जिला संरक्षक), दया शंकर शर्मा (जिला कार्यकारिणी सदस्य), चंद्रकांत शर्मा (नगर सचिव), हौसिला प्रसाद शर्मा (युवा कमेटी संरक्षक) सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन शामिल हुए।

खास आकर्षण रहीं कुमारी अंजली शर्मा, जो बिहार राज्य के रोहतास ज़िले में अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं और जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार शर्मा की सुपुत्री हैं। उन्होंने जनपद सोनभद्र का नाम गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर सम्राट महापद्मनंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में “शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो” का संदेश मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा ने दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से सराहा।

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापना हेतु जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा सरकार से पहल करने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे सभा में सर्वसम्मति से समर्थन मिला।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा तथा कुमारी अंजली शर्मा को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सम्राट महापद्मनंद जी के 50 चित्रों को लोगों को भेंट कर उन्हें अपने घरों में प्रतिष्ठित करने का आग्रह किया गया। मंच संचालन प्रांतीय संगठन सचिव एवं राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा (आजमगढ़ मंडल प्रभारी) ने किया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें