16th July 2025

BREAKING NEWS

सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के गांव ओड़ी में क्षतिग्रस्त डायवर्जन का निर्माण शुरू

जानिए शेरशाह सूरी के सासाराम स्थित मकबरे के बारे में

बिहार में हत्याएं बढ़ीं या हत्या की खबरें?

अपने भारत में हर जांच पर उंगलियां क्यों उठने लगती हैं?

सिंचाई और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह...

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

Health issue : सोनभद्र के कोन ब्लॉक में डॉक्टर के लिए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

Sachchi Baten Thu, Jun 12, 2025

दो लाख आबादी वाले ब्लॉक कोन में डॉक्टर की कमी पर अपना दल एस युवा मंच के उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने उठाई आवाज

ओबरा (सोनभद्र)। कोन ब्लॉक, जिला - सोनभद्र की लगभग 2 लाख की आबादी आज भी एक ही डॉक्टर के सहारे इलाज करवाने को मजबूर है। आम आदमी की इस हताशा और पीड़ा को देखते हुए युवा मंच, अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय आशीष पटेल जी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि ब्लाक - कोन के सरकारी अस्पताल में कम से कम 5 डॉक्टर तैनात किए जाएं, जिसमें एक महिला डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य हो। क्षेत्र की गरीबी और लगातार हो रही असमय मौतों को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि तत्काल प्रभाव से डॉक्टर और जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

आनद पटेल दयालु ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि सोनभद्र जैसे जिला, जो प्रदेश को खनिज से अरबों रुपये का राजस्व देता है, उसके अस्पतालों की हालत इतनी खराब है। जिला खनिज निधि में पड़े पैसे का उपयोग यहां के गरीबों के इलाज और सुविधाओं में हो। उन्होंने मांग की कि कोन अस्पताल में एमआरआई मशीन भी उपलब्ध कराई जाए जिससे लोगों को बनारस जैसे शहरों में भटकना न पड़े।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखकर कोन अस्पताल की स्थिति को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया।

युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनद पटेल दयालु ने कहा कि आशीष पटेल जी ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल नेता नहीं बल्कि आम जनता की आवाज हैं। उन्होंने पहले भी तेलगुड़वा से कोन सड़क के टेंडर को जिला अधिकारी तक आदेश दिलवाकर बनवाने का कार्य किया और अब डॉक्टर एवं दवा की सुविधा के लिए सीधा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजवाकर क्षेत्र की जनता को एक बार फिर उम्मीद दी है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन