बुद्ध, संत रविदास और डॉ. आंबेडकर : बाबा साहब की जयंती के दिन बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण
Sachchi Baten Tue, Apr 15, 2025

इंजीनियर बासुदेव सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर बनवाई छत तथा स्थापित कराई बुद्ध की प्रतिमा
नरायनपुर/चुनार (मिर्जापुर) सच्ची बातें। मिर्जापुर जिले की चुनार तहसील के नरायनपुर के पास नई बस्ती बघेड़ा, परसबंधा में 14 अप्रैल बाबा साहेब की जयंती के दिन अद्भुत संयोग बना। सामाजिक सुधार के महानायकों संत रविदास और संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के बीच महात्मा बुद्ध भी विराजमान हो गए। अभी तक खुले आसमान के नीचे रहने वाली बाबा साहेब की प्रतिमा के लिए छत भी बन गई। ये दोनों कार्य इंजीनियर बासुदेव (बीडी सिंह) की सहृदयता से संपन्न हो सके हैं। इंजीनियर बीडी सिंह बघेड़ा गांव के निवासी हैं। जयंत में एनसीएल की दुद्धीचुआं प्रोजेक्ट में इंजीनियर हैं।
समारोह को संबोधित करते बुद्ध प्रतिमा के दानादाता इं. बीडी सिंह।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। उनके मूल मंत्र शिक्षित बनो-जागरूक बनों को अंगीकार करने का संदेश दिया। समारोह के मुख्य अतिथि बुद्ध की प्रतिमा और छत निर्माण के दानदाता इंजीनियर बीडी सिंह थे।
समारोह को संबोधित करते दौलत सिंह (मास्टर साहब)।
इंजीनियर बीडी सिंह ने कहा कि शिक्षा ही जीवन को सार्थक बना सकती है। बाबा साहेब ने यही संदेश दिया। उन्होंने लोगों से नशा का त्याग करने की भी अपील की। प्रतिमा स्थल की देखरेख करने वाली समिति से विशेष निवेदन किया कि यहां पर कोई किसी भी प्रकार का नशा न करे और न जुआ-ताश आदि खेले।
समारोह को संबोधित करते पूर्व डीआईओएस सोमारू प्रधान।
समारोह को विशिष्ट अतिथि माता प्रसाद सिंह एडवोकेट, दौलत सिंह (मास्टर साहब), बंगाली टोला इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रवक्ता दीनानाथ पासवान आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता सिद्धार्थनगर जिले के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने तथा संचालन बंगाली टोला इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रवक्ता रामफल प्रधान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन चंद्रभान ने किया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग।
इस अवसर पर लोकतंत्र रक्षा सेनानी बाबा राम सिंह, नियामतपुर कलॉ के पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह, स्वामी जी, धीरेंद्र सिंह (धीरू भाई, कमलेश, सुभाष, सुजीत, संदीप, लालबाबू, काजू, राहुल सोनू, श्रवण कुमार, शत्रुघ्न, अमित प्रधान, अभिमन्यु, मुकेश शर्मा, अमरेश, अमरजीत आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन