October 7, 2024 |

- Advertisement -

UPCATET 2023 की महत्वपूर्ण जानकारी Ashish Umarav

एकेडमिक & कैरियर मेंटर पटेल आशीष उमराव का लेख

Sachchi Baten

UPCATET 2023 की महत्वपूर्ण जानकारी

—————————————-

Patel Ashish Umarav

सीएसए समेत उत्तर प्रदेश के चारों कृषि विवि में दाखिले के लिए यूपी-कैटेट (उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी ) के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 20 अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे. सीएसए विवि के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि एक मार्च से 20 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Upcatexexam.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा अबकी बार आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही हैं, जो 30 व 31 मई 2023 को आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क तय
इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क तय कर दिए गए हैं. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 1250 रुपये है. अनुसूचित जाति, एसटी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये है. प्रवेश पत्र 1 जून को जारी किया जाएगा. वहीं यूपीकेटेट की परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित होंगी.
इस तरह करें आवेदन
सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे. आवेदक को सबसे पहले UPCATET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आवेदक का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्टर्ड कराना होगा. उसके बाद आवेदक को व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण प्रदान करना होगा. फॉर्म भरते समय आवेदक को सभी दस्तावेज खुद चेक करना होगा. उम्मीदवार को अपनी फोटो,हस्ताक्षर और दस्तावेजों की प्रतिया अपलोड करनी होगी.उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रयोग करना होगा. क्योंकि एसएमएस के माध्यम से जानकारी भेजी जाएगी साथ ही पंजीकरण आईडी ईमेल पर भेजी जाएगी.
इन विश्वविद्यालय में होंगे प्रवेश
UPCATET 2023- 24 दाखिले के आवेदन प्रदेश के 4 विवि में होंगे.जिनमें आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर,सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ एवं बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शामिल हैं.
~पटेल आशीष उमराव
एकेडमिक & कैरियर मेंटर
संचालक-गुरु द्रोणाचार्य नीट & जेईई लर्निंग सेंटर, लखनऊ
फ़ोन 8650030001

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.