October 12, 2024 |

- Advertisement -

चुनार तहसील के बाढ़पीड़ितों का दर्द बांटने उनके बीच पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 

Sachchi Baten

अनुप्रिया पटेल ने राहत कार्य तेजी से चलाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

-क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा वितरण शीघ्र हो

-चुनार तहसील के नरायनपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा किया अनुप्रिया पटेल ने

-रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कोन ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया था दौरा

-मंत्री के निर्देश पर क्षतिग्रस्त फसल के आकलन के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गठित की टीम

मिर्जापुर Mirzapur (सच्ची बातें)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को चुनार तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गंगा की बाढ़ से प्रभावित फसलों को देखा। किसानों का दर्द सुना। मौके पर मौजूद एसडीएम को निर्देशित किया कि राहत कार्य में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। क्षत्रिग्रस्त फसलों का शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करें। मंत्री के इस निर्देश का असर यह हुआ कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे के लिए एक टीम गठित कर दी।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते समय अधिकारियों को निर्देशित करतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती पटेल ने चुनार तहसील के नरायनपुर विकासखंड के बेला, सहसपुरा, बगही, बघेड़ा-बघेड़ी, मानिकपुर आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ चौकियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब उम्मीद है कि पानी घटने लगेगा। जिला कृषि अधिकारी को टेलीफोन करके कहा कि नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाए।
उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि आप सभी निश्चिंत रहें सरकार द्वारा जो भी आवश्यक सुविधाएं हैं, वह आप सभी को प्रदान की जाएंगी। बाढ़ से पीड़ित हर किसान तथा परिवार को आवश्यक राहत दिलाना उनकी जिम्मेदारी है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह चौहान, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की सिंह, हर्षित पटेल, मनीष सिंह पटेल, विकास सिंह, सोनेलाल सिंह, गौरव पटेल, रविशंकर पटेल, अभिषेक सिंह पटेल, राहुल ओझा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रविवार को कोन ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल।
रविवार 15 सितंबर को अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने गंगा की बाढ़ से प्रभावित कोन ब्लॉक के ग्राम मवैया, हरसिंगपुर का दौरा कर स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याओँ की जानकारी ली थी। उन्होंने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए उपस्थित अधिकारी गण को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत, प्रकाश, दवाओं आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे। कहीं कोई कमी न हो। मेडिकल टीम एक्टिव मोड मे रहे।
सांप, बिच्छू एवं अन्य विषैले जीव जन्तुओ के काटने पर उसके इलाज के लिए लगाए जाने वाले एन्टी स्नैक वेनम व अन्य मेडिसीन व पशुओं को दी जाने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह चौहान, सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की सिंह, हर्षित पटेल, राहुल ओझा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.