फर्जी वसीयत बनवाकर पिता डॉ. ओपी चौधरी की संपत्ति हड़पने का आरोप
एसीजेएम कोर्ट लखनऊ ने 20 फरवरी को विधायक अनुराग सिंह की पत्नी स्नेहलता सहित तीन लोगों को किया है तलब
चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें) । कभी भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार ओमप्रकाश सिंह के पुत्र चुनार के विधायक अनुराग सिंह की पत्नी स्नेहलता सहित तीन लोगों को 20 अप्रैल को लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने हाजिर होने का निर्देश दिया है। अनुराग सिंह की पत्नी स्नेहलता पर रायबरेली रोड स्थित डॉ. ओपी चौधरी डेंटल कॉलेज के संस्थापक डॉ. ओपी चौधरी के निधन के बााद उनकी संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वसीयत बनवाने का आरोप है। यह आरोप कोई और नहीं, विधायक अनुराग सिंह की सास रामदुलारी देवी ने लगाया है।
इसी मामले में लखनऊ के एसीजेएम सत्यवीर ने 20 अप्रैल को आरोपितों को तलब किया है। डॉ. ओपी चौधरी की पत्नी रामदुलारी ने कोर्ट के जरिए 30 सितंबर 2011 को लखनऊ के वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया गया था कि उनके पति डॉ. ओम प्रकाश चौधरी का निधन 27 जनवरी 2011 को हो गया था। वह स्वयं व उनकी बेटियां डॉ. सरिताा, सुधा कटियार विधिक वारिस थीं। रामदुलारी का आरोप है कि उनकी एक बेटी स्नेहलता ने डॉ. ओपी चौधरी के फर्जी हस्ताक्षर से वसीयत बनवाया और उसे सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत करने के लिए 22 फरवरी 2011 को जमा किया।
जानकारी होने पर रजिस्ट्रार से शिकायत की गई। वसीयत को फर्जी पाए जानने पर उन्होंने इसे निरस्त कर दिया। रामदुलारी ने वसीयत में गवाह बने हनुमान सिंह व चंद्रप्रकाश वर्मा को भी आरोपी बनाया है। विवेचना के बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर दिया।
इस पर मामला हाईकोर्ट पहुुंच गया। हाईकोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया कि वह तथ्यों के आधार पर फिर से आदेश पारित करे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसीजेएम ने 26 जुलाई 2019 को आरोपियों के खिलाफ धोखााधड़ी, साजिश रचने, कूट रचना समेत अन्य मामलों में तलब करने का आदेश दिया था।
निचली कोर्ट के इस आदेश को आरोपियों ने सत्र न्यायालय में चुनौती दी थी। इसे सत्र न्यायालय ने स्वीकार लिया। अब सत्र न्यायालय के आदेश को डॉ. ओपी चौधरी की पुत्री सरिता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पहली फरवरी 2023 को निचली अदालत को आदेश दिया कि वह सत्र न्यायालय के आदेश के प्रभाव में आए बिना विधिक कार्रवाई को आगेे बढ़ाए। इसके बाद ही एसीजेएम सत्यवीर ने विधायक अनुराग सिंह की पत्नी स्नेह लता तथा वसीयत के दोनों गवाहों को 20 अप्रैल को कोर्ट में तलब किया है।