पचेंगड़ा गांव की अमीषा पटेल को राष्ट्रपति के हाथों मिला गोल्ड मेडल
-मिर्जापुर जनपद में अदलहाट के पास है पचेंगड़ा
अदलहाट, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। संसाधन हों तो लक्ष्य हासिल करना आसान होता है। जो आसानी से मिल जाए, उस पर ज्यादा खुशी भी नहीं होती। संघर्ष से मिली सफलता का आनंद ही कुछ और है। पचेंगड़ा गांव की अमीषा पटेल की खुशी बाधाओं के पार जाने की है। पहाड़ों को तोड़कर धारा बना लेने की है। किसान की बेटी ने अमीषा ने यही किया है। परिश्रम और लगन के कारण काशी विद्यापीठ में एमएससी एग्रीकल्चर में टॉप किया है।
अमीषा पटेल को सोमवार 11 दिसंबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एमएससी कृषि एग्रीकल्चर 2023 विद्यापीठ में टॉप करने पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथों मेडल पाते ही अमीषा खुशियों से झूम उठी।
पवन कुमार सिंह की पुत्री व राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैलहट में अंतिम सेमेस्टर एमएससी कृषि एग्रीकल्चर 2023 की छात्रा अमीषा पटेल ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यापीठ से संबद्ध मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली व भदोही के टॉपरों को पछाड़ते हुए ग्रामीण परिवेश में तैयारी कर सफलता को अर्जित किया।
सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना से हाई स्कूल कृषि में 80 प्रतिशत एवं इंटर में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैलहट से स्नातक बीएससी एग्रीकल्चर से 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर इसी महविद्यालय से एमएससी एग्रीकल्चर से पढ़ाई कर रही थी।
ग्रामीण क्षेत्र की लाडलियों के लिए प्रेरणा बनी गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अमीषा बैंकिंग के क्षेत्र में तैयारी कर रही है। उसका सपना एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनना है। बताया कि इस सम्मान के सबसे बड़े हकदार मेरे पिताजी हैं, जिन्होंने कभी भी मेरी पढ़ाई में धन की कमी आड़े नहीं आने दी। इस कामयाबी पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनमोल सिंह, राम लाल सिंह, प्राचार्य डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह,डॉ. मुकेश पटेल आदि ने बढ़ाई दी है।