September 16, 2024 |

- Advertisement -

OPS : केंद्र सरकार के लिए खतरे की घंटी है यह चंपारण यात्रा

Sachchi Baten

NPS : नई पेंशन योजना व निजीकरण के खिलाफ सभी कर्मचारी संगठन एकजुट

एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो के नारे के साथ सरकार की नींद हराम करने वाली है यह यात्रा

वाराणसी, 8 जून (सच्ची बातें)। निजीकरण और नई पेंशन योजना 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की एनडीए सरकार के लिए खतरा साबित हो सकती है। क्योंकि इसके खिलाफ सभी कर्मचारी संगठन एक मंच पर आ चुके हैं।

NMOPS नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम नामक संगठन ने सुनियोजित तरीके से ऐसे समय में आंदोलन शुरू किया है, जब सारी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी हैं। इस यात्रा का मुख्य नारा है एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो।

पहली जून को चंपारण से शुरू यह यात्रा छह जून को वाराणसी आई थी। यहां मुगलसराय में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री, वाराणसी में लंका पर बीएचयू गेट के सामने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वाराणसी कैंट के रेलवे सभागार में सभा का आयोजन किया गया। चंपारण की धरती से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नील किसानों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था। इसका नाम पड़ा चंपारण सत्याग्रह।

इसमें काफी संख्या में जुटे कर्मचारियों ने सरकार को आगाह किया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जाती तो 2024 का चुनाव उसके लिए ठीक नहीं रहेगा।

बनारस से सभा के बाद यात्रा उसी दिन भदोही, प्रयागराज के हंडिया, सात जून को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गौरीगंज, रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंची। हर जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ तथा कर्मचारी नेताओं ने इस मुद्दे पर एकजुटता दर्शाई।

8 जून को लखनऊ से यात्रा फिर शुरू हुई। इस दिन सीतापुर, लखीमपुरखीरी के मैगलगंज होते हुए शाहजहांपुर पहुंची। नौ जून को बरेली में यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। बरेली में यात्रा को लेकर कर्मचारियों का उत्साह सातवें आसमान पर है।

10 जून को मुरादाबार से यात्रा का शुभारंभ होगा। इसी दिन अमरोहा, नूरपुर, बिजनौर होते हुए रुड़की पहुंचेगी।

 

इस यात्रा में पेंशन पुरुष विजय बन्धु, रेलवे से FANPSR फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे (FRONT AGAINST NPS IN RAILWAYS) के राष्ट्रीय संयोजक व NMOPS के संगठन सचिव सरदार अमरीक सिंह जी, FANPSAR के महासचिव राजेंद्र पाल, शिक्षक MLC लाल बिहारी यादव, स्नातक MLC आशुतोष सिन्हा,अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती रंजना सिंह सहित तमाम कर्मचारी नेता चल रहे हैं।

वाराणसी में यात्रा का स्वागत मीरजापुर आल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन (ATEWA) अटेवा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद मीरजापुर जिला मंत्री डॉ. शिशुपाल सिंह, बलिराम सिंह, आदर्श सिंह, आशीष सिंह, बालगोविंद पटेल, अजीत यादव, प्रदीप यादव, प्रदीप सिंह, शैलेश यादव, शिव कुमार पटेल, ओम प्रकाश शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, मृत्युंजय कुमार आदि ने किया। इसमें वाराणसी जनपद सहित आसपास के अन्य जिलों से भी शिक्षक सहित अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल थे।


अपील- स्वच्छ, सकारात्मक व सरोकार वाली पत्रकारिता के लिए आपके सहयोग की अपेक्षा है। आप गूगल पे या फोन पे के माध्यम से 9471500080 पर सहयोग राशि भेज सकते हैं। 


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.