सराहनीय पहल commendable initiative
जनप्रतिनिधि आश्वासन ही देते रह गए, युवकों ने चंदा लगाकर खेल मैदान को कर दिया रौशन
स्व. देवानंद सिंह क्लब के प्रयास से श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज के मैदान में लगी एलईडी लाइट
आपस में चंदा करके जुटाए 15 हजार, इधर-उधर पड़े बिजली के खम्भों को लाकर किया गया काम
राजेश कुमार दुबे, जमालपुर (सच्ची बातें)। हर काम के लिए एमपी, एमएलए, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख को कोसने वालों को जमालपुर के युुवकों ने आईना दिखाया है। जनप्रतिनिधियों को भी इसके माध्यम से करारा जवाब दिया है। स्व. देवानंद सिंह क्लब से जुड़े युवकों ने आपस में चंंदा करके श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज के विशाल खेल मैदान को दूधिया रौशनी से रौशन कर दिया है। अब यदि किसी की आंख चौंधियाए तो उसकी बला से।
बहुत सुना है कि युवा बुजुर्गोे की लाठी होते हैं, लेकिन इस श्लोगन को दर किनार करते हुए जमालपुर के युवाओं ने एक नया श्लोगन गढ़ दिया कि युवा बुजुर्गो की लाठी ही नहीं, आंखों की रौशनी भी हैं। जिसके मद्देनजर श्रीमती देवकली इंटरमीडिएट कॉलेज जमालपुर के खेल प्रांगण में चारो किनारे पर एलईडी लाइट लगा दी है।
अब कॉलेज का क्रीड़ांगन दूधिया रौशनी में जगमगा रहा है। बताया गया कि जमालपुर ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख से लगायत विधायक, सांसद, विधान परिषद सदस्य ने इस खेल मैदान के विकास के लिए वादा किया था। एक दशक बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा वादा पूरा नहीं किए जाने पर स्व. देवानन्द क्लब जमालपुर के अध्यक्ष बाबू कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने चंदा लगाकर मैदान को रौशन कर दिया।
इसके लिए इधर-उधर टूटे पड़े बिजली के बेकार चार खंभों को ट्रैक्टर से टोचन करके ग्राउंड में लाया गया। जेसीबी मशीन से गड्ढा की खुदाई करके खम्भाेंं को खड़ा कर दिया गया। फिर उन पर एलईडी लाइटें लगा दी गईं।परिणाम स्वरूप अल सुबह भोर में व शाम को अब दूधिया रौशनी में आसपास के बुजुर्ग व युवा कसरत कर रहे हैं।
सेना व पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे युवा ग्राउंड पर बेहिचक फर्राटा दौड़ लगा रहे हैं। युवाओं के इस प्रयास पर क्षेत्र के ओड़ी गांव निवासी अवकाश प्राप्त व्यायाम शिक्षक केशव सिंह (72 वर्ष) ने कहा कि युवकों का यह प्रयास सराहनीय है।
केशव सिंह रोजाना भोर में आकर युवाओं को शारीरिक रूप से मजबूत व सेना-पुलिस में भर्ती होने के लिए तरासने का कार्य करते हैं। जो कार्य जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए, वह कार्य जमालपुर के शिक्षित बेरोजगार युवकों ने कर दिखाया है।
स्व. देवानंद सिंह क्लब के अध्यक्ष बाबू कुशवाहा ने बताया कि क्लब के कुल 40 साथियों ने स्वेच्छा से चंदा दिया है।लगभग 15 हजार रुपये इकठ्ठा करके ग्राउंड को चकाचौंध किया है।
अवकाश प्राप्त चीफ फार्मासिस्ट रामाज्ञा यादव ने बताया कि विगत एक दशक से देवकली इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुबह-शाम टहलने आते हैं। इस बीच कई बार ईट-पत्थर के ठोकर लगने से चोटिल भी हो चुके हैंं । युवकों ने बुजुर्गों के लिए ग्राउंड में रौशनी की व्यवस्था करते सराहनीय कार्य किया है।
बाबू कुशवाहा ने बताया कि एलईडी लाइटों को जलाने के लिए विद्यालय परिसर में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से कनेक्शन दिया गया है । प्रांगण में प्रकाश होते ही बच्चे वॉलीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिए हैं।
इस अभियान में क्लब के अध्यक्ष बाबू कुशवाहा, सौरभ मिश्रा, विपिन मिश्रा, संतोष गोंड, प्रशांत मौर्य, विकास पाल, आकाश, गोलू जायसवाल, रोशन श्रीवास्तव, राजाराम गोंड, पतालू मोदनवाल, शरद यादव, मलिक पाल, अलाउद्दीन खां सहित दर्जनों युवा शामिल हैं। बचपन से ही देवकली इण्टरमीडिएट कॉलेज जमालपुर के प्रांगण से लगाव रखने वाले अलाउद्दीन खां, मलिक पाल, रोशन श्रीवास्तव, शरद यादव, राजेन्द्र पाल ने विशेष रूप से सहयोग किया है।
जानिए कौन थे देवानंद सिंह
देवानंद सिंह जमालपुर ब्लॉक के बिशुनपुरा गांव के थे। वह 90 के दशक के क्रिकेट व फुटबाल के खिलाड़ी थे। उनका श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज के खेल मैदान से बहुत लगाव था। उनकी असामयिक मृत्यु के पश्चात जमालपुर सेमरां के युवा खिलाड़ियों ने इनके नाम पर क्लब बनाया । इस क्लब के तत्वावधान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है ।