कृतज्ञ फाउंडेशन एवं अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित
कैलहट, मीरजापुर (सच्ची बातें)। चुनार क्षेत्र के शिवम पब्लिक स्कूल पुरुषोत्तमपुर में अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कृतज्ञ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में खेल महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
महोत्सव में 100 मी, 200 मी बालक बालिका अलग-अलग जूनियर तथा सीनियर वर्ग के साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान क्रमशः 200 मी बालिका सीनियर वर्ग में वर्षा, अंशिका व कंचन, 200 मी बालक सीनियर में सुरेंद्र, पंकज, राहुल, बालक 100 मीटर जूनियर हिमांशु, शुभम, निखिल, बालिका 100 मीटर जूनियर आंचल, निधि, प्रतिमा राय, 200 मीटर जूनियर मनीषा, मुस्कान, आंचल 200 मीटर बालक जूनियर आकाश, सत्यम, दिलशाद अंसारी, 200 मी सीनियर बालक सुरेंद्र, पंकज, राहुल को सम्मानित किया गया। लंबी कूद में जूनियर जितेंद्र, विष्णु, शिवम, लंबी कूद सीनियर प्रत्यूष, दीपक, नसीम हाशमी, मेहंदी प्रतियोगिता में आकृति सिंह, पल्लवी विश्वकर्मा, निधि सिंह सम्मानित की गईं।
रंगोली प्रतियोगिता में आकांक्षा सिंह, वंदना कुमारी, श्रीतेश सिंह, तथा पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी विश्वकर्मा, अंजली सिंह व गुनगुन सिंह को बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर शेफालिका राय असिस्टेंट प्रोफेसर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार व विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी चुनार चंद्र भानु सिंह ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा भाजपा, अरुणेश कुमार सिंह प्रदेश महासचिव सहकारिता मंच अपना दल एस, प्रहलाद सिंह प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन, चुनार उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव, अवध बिहारी राजपूत, विजय सिंह प्रदेश कार्यसमित सदस्य पंचायत मंच अपना दल एस, इंद्रजीत पटेल, संतोष कुमार सिंह, रामदुलार सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, पप्पू पटेल प्रदेश महासचिव पंचायत मंच अपना दल एस, संदीप पटेल (युवा जिला महासचिव अपना दल एस), भागवत सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत अतुल कुमार सिंह (अध्यक्ष अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट) ने किया। कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह शाक्या एवं आभार प्रेम शंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह, वेद सिंह, पंकज सिंह पटेल, अमन सिंह, प्रवीण सिंह सहित तमाम गणमान्य नागरिक, अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।