आजाद भारत के सबसे बड़े क्रांतिकारी यदुनाथ सिंह के वफादार सिपाही थे मठना के ‘प्रधान जी’
रैपुरिया घाट पर अंत्येष्ट में पहुंचे क्षेत्र के हर तबके के लोग
जमालपुर, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। हर दिल अजीज मठना के ‘प्रधान जी’ जवाहर लाल पटेल अब नहीं रहे। चार फरवरी रविवार को उन्होंने 78 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अंत्येष्टि नरायनपुर के पास रैपुरिया गंगा घाट पर हुई। अंत्येष्टि में समाज के हर तबके के लोगों ने हिस्सा लेकर अंतिम विदाई दी।
बता दें कि जवाहर लाल पटेल मठना के प्रधान तथा इंटर कॉलेज मठना के प्रबंधक भी रहे। अपनी मृदुभाषिता व अच्छे व्यवहार के कारण वह काफी लोकप्रिय थे। चुनार के पूर्व विधायक आजाद भारत के सबसे बड़े क्रांतिकारी यदुनाथ सिंह की फौज के वफादार सिपाही रहे। बाद में वह डॉ. सोनेलाल पटेल की सामाजिक न्याय की विचारधारा से प्रभावित होकर उनकी पार्टी अपना दल के संस्थापक सदस्य बने।
इसके बाद वह आजीवन अपना दल एस के सिपाही बने रहे। उनके सुपुत्र वरुण पटेल भी अपना दल एस के जमालपुर जोन अध्यक्ष हैं।
बता दें कि अपना दल एस के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ नेता 78 वर्षीय जवाहर पटेल की लंबी बीमारी के बाद निवास पर रविवार को निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर ग्रामसभा मठना आवास पर रखा गया। उनके निधन की खबर को सुनकर किसान नेता व भाजपा सहित अपना दल एस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन से अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल काफी आहत हुईं। उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “मिर्जापुर निवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य व राष्ट्रीय सचिव किसान मंच श्री जवाहर पटेल जी के निधन से मन आहत है। उनका संघर्ष व योगदान भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।”
बता दें कि इससे पहले 26 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने जवाहर पटेल के निवास पर जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया था।
रैपुरिया घाट पर अंत्येष्टि के समय मेघनाथ पटेल, दिव्यांशु सिंह उर्फ दीपू पटेल, डॉ. अनिल सिंह पटेल, पप्पू पटेल, अरुणेश पटेल, जिला अध्यक्ष चंदौली उदित नारायण पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर चौहान, उदय पटेल, अजय खरवार, धनंजय पटेल, सूरज प्रजापति, अमूल्य पटेल, इंद्रजीत पटेल, कमलेश सिंह, आलोक पटेल, रामसहाय पटेल, संदीप पटेल, गौरव पटेल, अभिषेक सिंह, अमरनाथ चौहान, कुलदीप पटेल जासा, किसान नेता प्रह्लाद सिंह, अजीत सिंह, डॉ. प्रवीण सिंह आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।