छानबे विधायक अपनी गाड़ी व बाइक में हुई टक्कर के बाद क्या व कैसे बोलीं
सहानुभूति लूटी हैं, लुटाने में कंजूसी कर रही हैं रिंकी कोल
राजेश पटेल, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। इसी साल जनवरी में छानबे के युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल का दुखद निधन हुआ था। यह सत्य है कि उनकी पत्नी रिंकी कोल को विधायक बनने में सहानुभूति का योगदान ज्यादा रहा। विधायक रिंकी कोल ने आज मंगलवाल को एक दुर्घटना को लेकर जो कहा, उसे आपने सुना। लगता है कि वह इस शब्द के मायने नहीं समझ सकीं। सहानुभूति एक शब्द भर नहीं है, इसकी उपज हृदय से होती है।
छानबे विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रिंकी कोल।
विधानसभा चुनाव के दौरान जब रिंकी कोल प्रचार अभियान पर थीं तो उनके दोनों बच्चे भी साथ-साथ रहते थे। इसका मकसद चाहे जो भी रहा हो, लेकिन बच्चों का चेहरा मात्र देखने से हजारों लोगों का मन बदल गया और उन्होंने इनको वोट दिया है। राहुल के निधन की खबर सुनकर जिले में कौन नहीं रुआंसा हुआ। सभी हतप्रभ थे। दरअसल राहुल इंसान ही ऐसे थे। लगातार दूसरी बार भी चुनाव जीते थे, लेकिन दंभ नहीं दिखा।
ये फोटो जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के समय की है
रिंकी कोल अभी विधायक बनी हैं। शायद उनको पता नहीं है कि उनके पति के देहांत की खबर सुनकर वह भी जरूर दुखी हुआ होगा, जिस पर हेलमेट, ट्रिपल सवारी और लाइसेंस का सवाल उठा रही हैं। जिस अंदाज में वह बोल रही हैं, उसे आप अपने हिसाब से समझ लें। ठीक से पहचान लें कि यह वही रिंकी कोल हैं, जो चुनाव के दौरान थीं।
दरअसल मंगलवार को विंध्याचल के अटल चौराहे के पास विधायक रिंकी कोल की गाड़ी से एक बाइक की टक्कर हो गई। बाइक चालक मिश्रपुर निवासी आकाश सोनकर मां प्रेमा व बहन रानी को बैठाकर मिर्जापुर की ओर से जिगना की ओर जा रहा था। तीनों को कुछ चोटें आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक की गाड़ी से उतरे कुछ लोगों ने आकाश की जेब में जबरन एक हजार रुपये डाल दिए और आगे चले गए। घटना के वक्त रिंकी कोल गाड़ी में मौजूद थीं। आरोप है कि उन्होंने उतरकर घायलों का हालचाल नहीं लिया।
इसके बाद रामपुर में विधायक से इस घटना के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि उसके पास हेलमेट नहीं था। तीन लोग बाइक पर थे। पता नहीं उसके पास लाइसेंस भी था या नहीं। यदि विश्वास न हो तो ऊपर इसकी वीडियो एक बार और देख लें। बाइक वाले की ही गलती से हुई। एक हजार रुपये मैंने दिलवाए। बाइक वाला ओवरटेक कर रहा था, इसलिए दुर्घटना हुई।