January 25, 2025 |

अजब-गजब! डसने के बाद घंटों शरीर में छुपा रहा सांप

Sachchi Baten

पोस्‍टमार्टम के दौरान भी नहीं चला पता, चिता पर शव लिटाते ही निकला बाहर

बिहार (Bihar) के बेगूसराय में एक शख्‍स की सांप के डसने से मौत (Death Due to Snake Bite) हो गई। हालांकि युवक को डसने के बाद झाड़फूंक, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम के बाद भी सांप पकड़ में नहीं आया। अंतिम संस्‍कार के वक्‍त पौने दो फीट का सांप बाहर निकला।

पटना: बिहार (Bihar) के बेगूसराय से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक व्‍यक्ति की सांप के काटने से मौत (Death Due to Snake Bite) हो गई। हालांकि जब उसका अंतिम संस्‍कार किया जा रहा था और मुखाग्नि का समय आया तो करीब पौने दो फीट का सांप बाहर निकला। यह देखकर मौके पर मौजूद हर शख्‍स हैरान रह गया। किसी को समझ नहीं आया कि यह कैसे संभव है। लोगों ने बताया कि सांप काटने के बाद उस शख्‍स का झाड़फूंक कराया गया। मौत के बाद पुलिस ने भी जांच की और यहां तक की पोस्‍टमार्टम भी हुआ, लेकिन उस वक्‍त किसी को भी सांप के बारे में पता नहीं चला। अब इस घटना को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हो गई मौत 

मामले के मुताबिक, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रहने वाले 41 साल के धर्मवीर कुमार यादव को 22 अगस्त की रात सांप ने डस लिया। परिजनों ने बताया कि धर्मवीर कुमार शाम को गाय को देने के लिए हरा चारा उठा रहा था। इस दौरान किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया। इसके बाद भगवती स्थान में उसका झाड़फूंक किया गया। हालांकि हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उन्‍हें दलसिंह सराय के एक निजी अस्पताल में ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में ही मौत हो गई।

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि युवक को सांप ने डंस लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि युवक को डसने के बाद सांप झाड़फूंक, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम के बाद तक उसके शरीर में रहा और जब सिमरिया घाट पर दाह संस्कार किया जा रहा था, उस वक्‍त मृतक के कपड़ों में से पौने दो फीट का सांप बाहर निकला।

अस्‍पताल ले जाते वक्‍त हो गई मौत 

मामले के मुताबिक, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रहने वाले 41 साल के धर्मवीर कुमार यादव को 22 अगस्त की रात सांप ने डस लिया. परिजनों ने बताया कि धर्मवीर कुमार शाम को गाय को देने के लिए हरा चारा उठा रहा था. इस दौरान किसी जहरीले जीव ने उसे काट लिया. इसके बाद भगवती स्थान में उसका झाड़फूंक किया गया. हालांकि हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उन्‍हें दलसिंह सराय के एक निजी अस्पताल में ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में ही मौत हो गई ।

पुलिस ने कराया मृतक का पोस्‍टमार्टम 

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच करने पहुंची और शव को कब्‍जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम 23 अगस्त को सदर अस्पताल में कराया गया और उसके बाद शाम को सिमरिया घाट पर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।

दो तरह के किए जा रहे हैं दावे 

झाड़फूंक, पुलिस जांच और पोस्टमार्टम तक सांप के धर्मवीर के कपड़ों में छिपे होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इनमें से किसी को सांप के बारे में कुछ पता क्‍यों नहीं चला, यह सबसे बड़ा सवाल है। दावा किया जा रहा है कि श्‍मशान में मुखाग्नि देने के लिए कपड़े हटाए जा रहे थे, तब यह सांप दिखा। आशंका जताई जा रही है कि सांप डसने के बाद धर्मवीर के कपड़ों में छिप गया था, जो दाह संस्कार के दौरान कपड़े खोलने पर बाहर निकला होगा। इसके उलट एक दावा यह भी किया जा रहा है कि सांप चिता की लकड़ी में भी हो सकता है। (एनडीटीवी की रिपोर्ट)


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.