डीएम ने स्माइल पिंकी के परिवार को संबंधित स्थल से नहीं हटाने का दिया आश्वासन
जरूरत पड़ने पर आवासीय भूमि के बदले वन विभाग को दी जाएगी दूसरी जमीन- डीएम
मिर्जापुर, 29 सितंबर (सच्ची बातें)। ऑस्कर फेम स्माइल पिंकी व उसके परिजन को बड़ी राहत मिली है। अब उनके आवास को नहीं तोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन स्माइल पिंकी के आवास वाली जमीन के बराबर वन विभाग को कहीं और सरकारी भूमि देगा।
इसे पढ़ें…
smile pinky… प्रशासन ने कभी सिर पर बैठाया था, अब जमीन भी छीनने की कोशिश
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने आस्कर अवार्ड विजेता स्माइल पिंकी के आवास के मामले में 29 सितंबर को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से बात की। श्रीमती पटेल ने डीएम से स्माइल पिंकी के ग्राम रामपुर ढबही स्थित आवास को न तोड़े जाने का निर्देश दिया है।
इस मामले में डीएम प्रियंका निरंजन ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को आश्वासन दिया है कि स्माइल पिंकी के परिवार को संबंधित स्थल से नहीं हटाया जाएगा। डीएम ने यह भी कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो स्माइल पिंकी के आवास को बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग को आवासीय भूमि के बदले सरकारी भूमि कहीं अन्यत्र देगा।
बता दें कि गत 22 सितंबर को प्रभागीय वनाधिकारी ने नोटिस देकर स्माइल पिंंकी समेत आसपास के अन्य लोगों से जवाब मांगा था। कहा था कि ये आवास वन भूमि में बने हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में बेदखली की कार्रवाई की जाएगी। इस नोटििस के मिलते ही यह मामला मीडिया में छा गया। चूंकि पिंकी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म स्माइल पिंकी को 2009 में ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था। लिहाजा यह मामला और हाई प्रोफाइल हो गया।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सेे पिंकी के परिजन को राहत मिली है। लोग इस मामले मेंं शीघ्र संज्ञान लेने के कारण सांसंद अनुप्रिया पटेल की भी सराहना कर रहे हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी के चुनार विधानसभा के कार्यकर्ता भी स्माइल पिंकी से मिलने उनके घर पहुंचे थे।