देश में खेलों का स्वर्णिम युग चल रहा है: अनुप्रिया पटेल
-कोलना के सरदार पटेल इण्टर कॉलेज के मैदान में विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन
मिर्ज़ापुर (सच्ची बातें)। विंध्य खेल महोत्सव के तहत ओलंपियन की तलाश की यात्रा मंगलवार को कोलना पहुंची। यहां सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान में नरायनपुर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन व जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
परिणाम
वॉलीबाल बालक में प्रथम घरवासपुर तथा द्वितीय स्थान पर परसिया की टीम रही। वॉलीबाल बालिका वर्ग में प्रथम सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना तथा द्वितीय स्थान पर घरवासपुर की टीम रही।
बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पहले स्थान पर घरवासपुर व दूसरे स्थान पर खजुरौल की टीम रही। बालिकाओं की कबड्डी में कोलना व देवरिया में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में बालकों में सुरेंद्र, बालिकाओं में आकांक्षा, 400 मीटर दौड़ में बालकों में राजन, बालिकाओं में दिव्या, 800 मीटर दौड़ में बालकों में आकाश व बालिकाओं में दिव्या, 1500 मीटर दौड़ बालक में सुरेंद्र व बालिकाओं में अपराजिता तथा 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अरविंद पाल विजेता रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुरस्कृत किया।
क्या कहा अनुप्रिया पटेल ने
इस अवसर पर स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्तमान में देश में खेलों का स्वर्णिम युग चल रहा है। हमारे खिलाड़ी दुनिया के किसी भी हिस्से में नई नई प्रतिस्पर्धा में नया नया कीर्तिमान रच रहे हैं। श्रीमती पटेल ने प्रतियोगिता में आए हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जब दुनिया में हमारे खिलाड़ी नित नए कीर्तिमान रच रहे हैं तो ऐसी स्थिति में हमारे मिर्ज़ापुर जनपद के युवा कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए हमने सोचा कि विंध्य खेल महोत्सव के जरिए यहां के युवाओं को खेलने व खिलने का मौका मिले। इन्हीं खिलाड़ियों में से आगे जाकर कोई ओलंपियन बन सकता है।
उन्होंने कहा कि जीवन का सबसे सुंदर तोहफा खेल है। खेल से मन और तन स्वस्थ रहता है, तनाव मुक्त रहते हैं। इसलिए जीवन में कभी खेल मत छोड़िये।
ये लोग थे उपस्थित
इस मौके पर अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, अपना दल एस प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर चौहान, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, भाजपा मंडल महामंत्री अनुज जायसवाल, अजय सिंह, मुकेश सिंह सहित ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी मौजूद रहें।