September 16, 2024 |

- Advertisement -

प्रतियोगी परीक्षाओं में रिजल्ट की गारंटी के वायदे के साथ मिर्जापुर में आ गया सरदार पटेल सुपर-30

Sachchi Baten

राज्यसभा सदस्य रामशकल ने सरदार पटेल सुपर-30 का समारोहपूर्वक किया उद्घाटन

 

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान सरदार पटेल सुपर-30 की शाखा का रविवार को मिर्जापुर के फतहां में उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रामशकल ने विद्या की देवी सरस्वती और लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. स्नेहलता द्विवेदी थी।

सांसद ने संस्थान के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए मिर्जापुर में इस तरह की संस्था शुरू करने के लिए आभार जताया। कहा कि अब गरीबों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने ही शहर में कर पाएंगे।

विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ. स्नेहलता ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर यह संस्था यहां शुरू की गई है, उसमें वह सफल हो, यही मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना है।

सरदार पटेल सुपर-30 के संचालक मैथ गुरु नाम के प्रसिद्ध स्वामी अरविंद कुमार सिंह ने अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि वह रिजल्ट में विश्वास करते हैं। इसके लिए वह और उनकी टीम का पूरे साल निरंतरता के साथ प्रयास जारी रहता है।

स्वामी अरविंद ने कहा कि उनके संस्थान में बच्चों का रोज टेस्ट होता है। प्रतिदिन काउंसेलिंग की जाती है तथा क्लास भी रोजाना चलती है। एक बच्चा हो या दो सौ बच्चे, पढ़ाई पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके संस्थान से निकले बच्चे देश व विदेशों में बड़ी कंपनियों का कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि गरीब का बच्चा यदि प्रतिभावान है तो उसे गोद लेकर फ्री में उसे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। पढ़ाई से लेकर रहना-खाना और पाठ्य सामग्री भी। हां, उनसे यह वचन लिया जाता है कि जब कमाने लगो तो कुछ बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का भी खर्च वहन करो। जो बच्चे निकले हैं, वे ऐसा कर भी रहे हैं।

उद्घाटन के अवसर पर संरक्षक अमर कुमार प्रसाद सिन्हा, मिर्जापुर शाखा के व्यवस्थापक मनमोहन बैसवार, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह पटेल उर्फ गब्बर प्रधान, निदेशक राजेश पटेल, सह संस्थापक राजेश कुमार रवि, त्रिलोकी नाथ विश्वकर्मा, धीरज पटेल, संजय सिंह, श्यामबिहारी, सुभाष सिंह पटेल, सत्येंद्र यादव, बच्चा सिंह आदि उपस्थित थे।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.