September 16, 2024 |

- Advertisement -

SACHCHI BATEN : चुनार के मा. विधायक अनुराग सिंह जी, यह फोटो कहां की और कब की है ? जानते तो होंगे ही

Sachchi Baten

 

जमालपुर ब्लॉक के गौरी के लोग आपको आपका वादा याद दिलाना चाहते हैं

2017 में सड़क बनवाने का आश्वासन दिया, 2022 में भी, काम अभी तक नहीं हुआ

तन्मय चतुर्वेदी, जमालपुर-मिर्जापुर (सच्ची बातें)। MIRZAPUR जिले के जमालपुर ब्लॉक के गौरी गांव में एक सड़क बनवाने का आश्वासन लगातार दो चुनावों से विधायक अनुराग सिंह कर रहे हैं। काम अभी तक शुरू ही नहीं हुआ, पूरा करने को कौन कहे। लिहाजा विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

गौरी गांव के पूर्वी तरफ सेखन सिंह के घर से पप्पू चौबे के घर तक करीब 130 मीटर सड़क निर्माण न होने से उसके आसपास के घरों में रहने वालों का जीवन नारकीय हो गया है। कुछ लोग तो अपने घर के सामने खुद के खर्च से मोरम मिट्टी डलवाकर काम चला रहे हैं, लेकिन शेष मार्ग को न नाली कहा जा सकता है, न रास्ता ही।

सात वर्ष पहले 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार इस गांव में वोट मांगने आए अनुराग सिंह से ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में बताया। स्थलीय निरीक्षण भी करवाया। अनुराग सिंह ने आश्वासन दिया। चुनाव जीत गए। फिर गौरी गांव की इस बस्ती की ओर मुड़कर देखा भी नहीं।

2022 में विधानसभा चुनाव हुआ। वोट मांगने फिर बाबा झांकी दास चतुर्वेदी के दरवाजे पर गए। वहां बैठे भी। उनके साथ इलाके के पुराने भाजपा नेता गोरखी निवासी किशोर सिंह व अन्य थे। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि आपने इस मार्ग को बनवाने का वादा किया था। पांच साल बीत गए, कुछ नहीं हुआ। इससे जनता नाराज है।

2022 में चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे अनुराग सिंह को सड़क की समस्या से अवगत कराते बाबा झांकी दास (फाइल फोटो)

 

ग्रामीणों के अनुसार स्थिति की नजाकत को भांपते हुए विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि इस कार्यकाल में इसे जरूर बनवा देंगे। आप लोग विश्वास करिए। भोले-भाले ग्रामीण को विश्वास हो गया कि विधायक जी बोल रहे हैं तो जरूर करेंगे। पहले कार्यकाल में कोई परेशानी रही होगी।

फिर डेढ़ साल हो गए। विधायक जी ने इधर नहीं झांका। इसको लेकर ग्रामीणों ने खासा आक्रोश है। नाली व मार्ग न बन पाने के कारण गंदा पानी बजबजा रहा है। डेंगू व मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है। इसके आसपास दलित बस्ती भी है। ग्रामीणों ने अपने विधायक से फिर एक बार मांग की है कि इस सड़क पर ध्यान दें।

 


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.