जरगो बांध में बेड लेबल से मात्र 290 फीट पानी
किसान कल्याण समिति जरगो की बैठक में बांध भरने के वैकल्पिक उपाय करने की सरकार से मांग
अदलहाट, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। सावन में 15 दिन बीत गए। पर्याप्त बारिश न होने से जिले के बांधों में अभी पानी नहीं भरा है। जरगो, अहरौरा सहित अन्य सभी बांधों की स्थिति कमोबेश एक जैसी ही है। इससे खरीफ फसल को लेकर जिले के किसान काफी चिंतित हैं।
किसान कल्याण समिति जरगो कमांड की 20 जुलाई गुरुवार को अतरौली कोठी पर हुई बैठक में कमांड के किसानों को स्थिति से अवगत करा दिया गया। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने कहा कि इस समय बांध में मात्र 290 फीट पानी है। 300 फीट होने के पहले नहर में पानी छोड़ना कमांड के किसानों के हित में नहीं है।
कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा ने कहा कि यह सही बात है कि जरगो बांध में पानी की कमी है। इसलिए मौजूदा सरकार से मांग की जा रही है कि सिंधोरा घाट ( डगमगपुर ) पर गंगा नदी में लिफ्ट लगाकर जरगो बांध को भरने की व्यवस्था की जाए।
ऐसा करने से जरगो कमांड के किसान भी आबाद हो जाएंगे और जल नल का काम भी चलता रहेगा। दूसरे विकल्प के रूप में पूर्व से प्रस्तावित नरायनपुर पंप कैनाल से पानी उठाकर हुसेनपुर बीयर में पहुंचाकर भगवत राजबाहा से पौनी बैरियर तक पहुंचाकर जरगो कमांड को सिंचित किया जा सकता है। ऐसा करने से अहरौरा कमांड भी काफी हदतक सिंचित हो जायेगा।
बैठक को अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह व भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कंचन सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में वक्ताओं के अलावा रामचंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, प्यारे लाल कुशवाहा, जवाहिर सिंह, तपेश सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, अश्विनी कुमार दूबे, गुलाब सिंह, सेवाराम, क्रांतिकारी संतोष मौर्या, संदीप सेठ युवा अध्यक्ष गौरहीं, अंदीप सिंह, राम सकल मौर्य, दीपू सिंह पटेल ओड़ी, अनिल कोलना, माया पटेल आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।