पीआइबी के ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम में सामने आई ‘नारी सशक्तीकरण’ की हकीकत
ऐतिहासिक नगर चुनार में जिले आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न कस्बों से 60 से अधिक पत्रकारों ने किया प्रतिभाग
पीआइबी के ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम में सामने आई ‘नारी सशक्तीकरण’ की हकीकत
कार्यक्रम में मंच पर बैठे बाएं से क्रमशः वरिष्ठ पत्रकार सरदार रणवीर सिंह, बीडीओ शिवनरायन सिंह, डॉ. प्रो. बाला लखेंद्र, ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह, अवकाश प्राप्त अधिकारी नरसिंह राम और सच्ची बातें के प्रधान संपादक राजेश पटेल।
- केंद्र की सरकार लोगों की मदद और सक्षम लोगों को अवसर देने वाली सरकार है–ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह
- फेक न्यूज लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण -एसडीएम नवनीत सेहरा
- पत्रकार का अपडेट रहना बहुत जरूरी -डॉ. प्रो. बाला लखेन्द्र (बीएचयू पत्रकारिता विभाग)
- पक्षकार न बनें पत्रकार- राजेश पटेल (प्रधान संपादक sachchibaten.com)
- वार्तालाप कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने भी रखी अपनी बात
कार्यशाला के बाद फोटो सेशन।
इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 60 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ चुनार उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा, नरायनपुर ब्लॉक के प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ. बाला लखेंद्र, खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सिंह, पूर्व अधिकारी नरसिंह राम, डॉ. लालजी, पीआइबी वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
अमर उजाला के शेरवां संवाददाता राजेश दुबे को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते अतिथिगण।