चंदौली जनपद की सीमा पर स्थित आखिरी गांव ककरही में सड़क निर्माण में हद पार कर रही अनियमितता
-पुरानी गिट्टी को ही खोदकर समतल किया, फिर स्थानीय पहाड़ी की लाल गिट्टी की धूस कहीं-कहीं डालकर चला दिया गया रोलर
-अब इसी पर होगी मैनुअली पेंटिंग, मिक्सॉल मशीन को इंस्टाल किया गया
राजेश पटेल, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के सुनियोजित प्रयास के मिर्जापुर में विकास का रथ सरपट दौड़ रहा है। लेकिन, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 के अभियंता उनके इस विकासवाद पर पलीता लगा रहे हैं। सड़क निर्माण योजनाओं में जिले में जमकर लूट मची है।
चंदौली जिले की सीमा पर मिर्जापुर जनपद का आखिरी गांव है ककरही। इस गांव में मिडिल स्कूल से मनई की ओर जाने वाले मार्ग को करीब दो किलोमीटर तक बनवाया जा रहा है। नई सड़क बन रही है, मरम्मत हो रही है, विशेष मरम्मत की जा रही है या नवीनीकरण। प्राक्कलन चाहे जो भी हो, लेकिन हकीकत यह है कि करीब 25 साल पहले बनी इस सड़क का निर्माण जिस तरह से हो रहा है, उससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी सड़क को एक तरफ से खोदा गया। फिर उसी मिट्टी-गिट्टी को फैलाकर समतल कर दिया गय। इसके बाद स्थानीय पहाड़ी से ही लाल गिट्टी का पाउडर कहीं-कहीं छिड़क कर रोलर चला दिया गया है। बारिश होने से पाउडर तो धुल गया, लेकिन उसके जो मोटे टुकड़े थे, वह अभी भी गवाही दे रहे हैं कि काम किस तरह से किया जा रहा है।
प्राक्कलन में पेंटिंग किस तरह से करनी है, यह बताने वाला कोई नहीं है। हां, मौके पर जो दिखा, उसके अनुसार मिक्साल से मैनुअली पेंटिंग की तैयारी अंतिम चरण में है। जो तैयारी है, उसके अनुसार एकाध दिन में ही पेंटिंग का काम शुरू होगा।
अन्नदाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने पांच मार्च मंगलवार को इस निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मांग की कि पेंटिंग के पहले इस मार्ग के निर्माण कार्य की मुकम्मल जांच होनी चाहिए। उन्होंने कुछ ग्रामीणों से भी बातचीत की। बताया कि जौनपुर का कोई ठीकेदार हैं। उसके गुर्गे विरोध करने वालों को हड़काते भी हैं। चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि पीडब्ल्यूडी एकदम से निरंकुश हो गया है। सभी सड़कें खराब हैं। अभी हाल ही में जिन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया था, उनमें फिर से पहले से भी गहरे-गहरे चौड़े-चौड़े गड्ढे हो गए हैं। आवागमन काफी मुश्किलों भरा हो गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मार्ग की जांच पेंटिंग के पहले नहीं की गई तो अन्नदाता मंच चुप नहीं बैठेगा। चौधरी रमेश ने कहा कि जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल को पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 में व्याप्त भ्रष्टाचार की तरफ भी देखना चाहिए। जिले के विकास के लिए उनका प्रयास प्रशंसनीय ही नहीं, वंदनीय भी है। लेकिन उनके प्रयासों पर निर्माण खंड-2 लोनिवि मिर्जापुर के अभियंता सुनियोजित तरीके से पानी फेर रहे हैं। अभियंता दोनों हाथों से जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहे हैं।
पेंटिग के लिए गिराई गई गिट्टी की क्वालिटी भी घटिया है। अहरौरा के आसपास की पहाड़ियों की गिट्टी व डाला गिट्टी में जमीन आसमान का अंतर होता है। जो मौके पर गिराई गई गिट्टी में दिख रहा है।
ककरही गांव के पूर्व प्रधान सुनील सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत मौके पर जेई से की गई। लेकिन कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। उल्टे ठीकेदार के गुर्गे गांव के लड़कों को हड़काते हैं। उन्होंने सांसद अनुप्रिया पटेल से मांग की है कि वर्षों बाद इस सड़क का जीर्णोद्धार हो रहा है। इसमें अनमियतता न हो, सुनिश्चित करना चाहिए। यह गांव मिर्जापुर जनपद का आखिरी गांव है। इस पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए।