BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

उत्तर प्रदेश : करणी सेना को जवाब देने के लिए सरदार सेना तैयार

करणी सेना को सरकार का संरक्षण, प्रदेश में सामाजिक युद्ध जैसे हालात

-अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी का मुंहतोड़ तोड़ जवाब देगी सरदार सेना- डॉ. आरएस पटेल

.

वाराणसी। सरदार सेना प्रमुख डॉ. आरएस पटेल ने कहा है कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश को देखा जाए तो जब से भाजपा सरकार प्रदेश व देश में सत्तासीन हुई है तब से समाज में नफरत जैसा माहौल पैदा हो गया है, पहले धार्मिक आधार पर आपस में लड़ाने की कोशिश हुई, जिसमें भाजपा कमोबेश सफल रही है। दुष्परिणामतः अब भाजपा द्वारा वर्गों को आपस में लड़ाया जा रहा है। युद्ध जैसी दिशा दशा उत्तर प्रदेश में पैदा होती जा रही है। ऐसा लगता है कि पूरे प्रदेश को नफरत की आग में खुद सरकार द्वारा झोंक दिया गया है। वहीं करणी सेना संगठन जो सत्ता पोषित प्रतीत होती है जिसके द्वारा पिछड़े दलितों पर लगातार अत्याचार वह उत्पीड़न किया जा रहा है जिसका साफ उदाहरण देश के सामने है।

डॉ. पटेल ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा इतिहास के पन्ने क्या पलट दिए गए कि करणी सेना संगठन के द्वारा उनके घर पर तोड़फोड़ और हमला किया गया। इतने से कलेजा ठंडा नहीं होता है तो आगरा के अंदर करणी सेना के हजारों लोगों द्वारा इकट्ठा होकर तलवार, असलहा, धारदार हथियार लहराए गए एवं राज्य को हिंसक बनाने की कोशिश की गई। माना कि राणा सांगा जी वीर पुरुष थे तो क्या उनके नाम पर हिंसा फैलाने की इजाजत सरकार देती है क्या? क्योंकि बीते दिनों जिस तरह के हालात पैदा किए गए हैं उन पर योगी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हद तब हो जाती है जब कल आगरा में करणी सेना की रैली के दौरान एक सिरफिरा मीडिया में खुला बयान देता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारकर उनकी हत्या कर देगा। जरा सोचिए पहले दलित सांसद लाल जी सुमन को डराया जा रहा था और अब PDA के नायक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी जा रही है। क्या इसे सरकार का खुला समर्थन न माना जाए? आखिर इन सिरफिरों को कानून हाथ में लेने की हैसियत कहां से आती है? इस करणी सेना के लोगों को किसका सह प्राप्त हैं?

डॉ. पटेल ने कहा कि सरदार सेना का मुखिया होने के नाते पूरी जिम्मेदारी पूर्वक यह कहता हूं कि PDA के जननायक अखिलेश यादव को जान से मारने की जो धमकी दी जा रही है। मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। आवश्यकता पड़ी तो संवैधानिक रास्ते से सरदार सेना PDA के हित में अखिलेश यादव के साथ सदैव खड़ी रहेगी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक खरोंच भी आई तो योगी सरकार की कुर्सी डोलने लगेगी। इस बात को भी समझना पड़ेगा।

सरदार सेना की तरफ से पूरे प्रदेश में, शांति के लिए अपील करता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं कि प्रदेश को जंगल राज ना बनाएं। कानून का राज चलना चाहिए और कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, जाति धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि अगर अभी भी करणी सेना के लोग नहीं रुके और अगर सरकार इनके हो हल्ला बयानबाजी पर रोक नहीं लगाती है तो समस्त पिछड़ों के साथ सरदार सेना एवं पूरा पटेल समुदाय इनका मुंहतोड़ जवाब देगा।

विज्ञापन

जरूरी खबरें