जिंदगी...
जिंदगी झरना है,
गिरना है और गिरकर संभलना है।
बाधाओं को हराकर,
मंजिल तक पहुंचना है।
जिंदगी झरना है…
ब्रह्म है, ब्रह्मांड है यह,
प्रकृति है, प्राकट्य है यह।
मर-मर कर जीना है,
जी-जी कर मरना है।
जिंदगी झरना है…
दिग है दिगंत है यह,
आदि है अनंत है यह।
आगे ही आगे बढ़ना है,
निरंतर चलते ही चलना है।
जिंदगी झरना है…
-राजेश पटेल