October 12, 2024 |

- Advertisement -

विंध्याचल मंडल के खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में फहराया परचम

Sachchi Baten

वॉलीबाल अंडर 19 में मिर्जापुर की बच्चियों ने पहले मैच में अलीगढ़ को दी शिकस्त

-अंडर 14 बालक वर्ग कुश्ती में संदीप यादव ने जीता स्वर्ण

-कुश्ती में ही जमालपुर की दीक्षा ने भी जीता कांस्य पदक

मिर्जापुर (सच्ची बातें)। प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल के बच्चों ने पहले दिन से ही अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मेरठ मंडल के बुलंदशहर जिले में वॉलीबाल प्रतियोगिता के पहले मैच में बच्चियों ने जीत दर्ज की तो मुजफ्फरनगर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में एक बच्चे ने स्वर्ण पदक जीत लिया।

मंडलीय टीम के साथ प्रबंधक के रूप में गए किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ मिर्जापुर के व्यायाम शिक्षक राजवन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को बुलंदशहर जिला के बीबी नगर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के मैदान में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें बालिकाओं के अंडर 19 में विंध्याचल मंडल की टीम ने पहले मैच में ही अलीगढ़ मंडल को हराकर विजय अभियान शुरू कर दिया। पहले सेट में 25-19 तथा दूसरे सेट में 25-17 के अंतर से विरोधी को परास्त किया।

उधर मुजफ्फर नगर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के 14 वर्ष बालक वर्ग में जनता इंटर कालेज बरगवां कूबां के संदीप कुमार ने स्वर्ण जीतकर अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित कर लिया।

भारतीय इंटर कालेज परसीपुर भदोही की राधा चौहान ने कांस्य पदक जीता।

कुश्ती में ही श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर मिर्जापुर की दीक्षा ने भी कांस्य पदक प्राप्त कर मंडल का मान बढ़ाया। वह जमालपुर विकास खंड के सरसा गांव निवासी पहलवान रविंदर कुमार की पुत्री है। एक भाई दो बहनों में सबसे छोटी दीक्षा को पहलवानी के दाव-पेंच उसके पिता से मिले हैं। दीक्षा के पिता वर्तमान में रेलवे में ओएस के पद पर कार्यरत हैं।

टीम प्रबंधक राजवन सिंह ने कहा कि विंध्याचल मंडल के बच्चे अभी और प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करेंगे, ऐसी पूरी उम्मीद है।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.