केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ अपनी ताकत दिखाई सरकारी कर्मचारियों ने
-दिल्ली के रामलीला मैदान में भरी हुंकार, पुरानी पेंशन योजना लेकर रहेंगे
-हाल-फिलहाल की सबसे बड़ी रैली ने मोदी-शाह के कान खड़े किए

अपनी मांग पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर रामलीला मैदान आयोजित महारैली में बड़ी संख्या में केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी पहुंचे। इनके समर्थन में कई पार्टियों के नेता, किसान नेता समेत कई संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। उनका कहना था कि सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन पूरे देश में किया जाएगा। अगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र व राज्य सरकार के 10 करोड़ कर्मियों की यह संख्या निर्णायक साबित होगी।