September 10, 2024 |

BREAKING NEWS

- Advertisement -

ग्वालियर की सड़कों पर 24 अगस्त को उतरेगा ओबीसी,  देश भर से जुटेंगे हजारों लोग

Sachchi Baten

ओबीसी महासभा के लोगों ने ग्वालियर चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा में 1400 किलोमीटर की पदयात्रा की

-कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. अनूप पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, लोकेन्द्र गुर्जर, वैभव लोधी ने किया ग्वालियर में कैंपिंग
-मध्य प्रदेश मे चुनाव को लेकर महासभा लेगी बड़ा फैसला महासभा

 

ग्वालियर, मध्य प्रदेश (सच्ची बातें)। ग्वालियर की सड़कों पर 24 अगस्त गुरुवार को ओबीसी समाज के लोग दिखाई देंगे। अपने हक की लड़ाई के लिए पदयात्रा करके सरकार को चेताएंगे। ओबीसी महासभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी की गई है। देश भर के हजारों लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे। इसको नाम दिया गया है ओबीसी अधिकार यात्रा

इसकी सफलता के लिए डॉ. अनूप पटेल, धर्मेन्द्र कुशवाहा, लोकेन्द्र गुर्जर, वैभव लोधी ग्वालियर में ही कैंप किए हुए हैं। महासभा के बैनर तले अभी तक ग्वालियर चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा में 1400 किलोमीटर की पदयात्रा की है। इसका असर 24 अगस्त की पदयात्रा में दिखेगा।

ओबीसी महासभा के प्रवक्ता डॉ. अनूप पटेल ने बताया कि महासभा ने की मांग है कि देश मे जाति जनगणना अविलम्ब हो। संख्या के हिसाब से न्यायपालिका, विधायिका, नौकरियों और शिक्षा -संस्थानों मे ओबीसी को हिस्सेदारी मिले। मण्डल-महाजन की सभी सिफारिशें लागू हों।

डॉ. पटेल ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश मे ओबीसी 51% है, अतः पिछड़े वर्ग के लिये मध्य प्रदेश विधानसभा मे 125 सीटें आरक्षित की जाएं। साथ ही प्रदेश मे संविदा शिक्षक वर्ग -3 के 881 ओबीसी अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा है कि केंद्रीय स्तर पर सरकारी विभागों मे ओबीसी के बैकलॉग पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए। किसान कल्याण हेतु गठित स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओ और एमएसपी कानून करने की मांग की जा रही है। ओबीसी वर्ग मे जबरन जोड़े गये किन्नर समुदाय (थर्ड जेंडर) को हटाने की मांग है। सभी यूनिवर्सिटी मे एडमिशन और फैकल्टी मे ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए। शिक्षण संस्थानों मे ओबीसी विद्यार्थियों का हॉस्टल अलॉटमेंट मे 27% आरक्षण हक है।

डॉ. पटेल ने कहा कि पदयात्रा 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक छतरी मैदान से फूलबाग़ चौराहे, ग्वालियर तक होंगी. फूलबाग़ चौराहे पर ही विशाल महासभा होंगी।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.