October 7, 2024 |

- Advertisement -

एक गांव को प्लास्टिकमुक्त करेंगी एनएसएस की छात्राएं

Sachchi Baten

एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

-जागरूकता अभियान के लिए समदपुर गांव को किया गया चयनित
-लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहा है शिविर

अदलहाट/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। स्थानीय लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार से एनएसएस का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मिर्जापुर डॉ. राजेश कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रधान धर्मशिला व प्राचार्य डॉ. नीलम टंडन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष शिविर का थीम ‘प्लास्टिक मुक्त समाज का निर्माण’ के साथ शुभारंभ किया।

विशेष शिविर के लिए समदपुर गांव का चयन किया गया है। सात दिनों तक आयोजित शिविरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड-19, उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।छात्रा प्रीति, मोनी, सोनी विश्वकर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

डॉ. हेरंब पांडे, डॉ.अखिलेश कुमार सिंह, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. प्रणव कुमार गौरव, डॉ. आनंद प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रीय सेवा का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहाकि एनएसएस का मुख्य कार्य समाज के निर्माण में पूर्ण सहयोग करना है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव में बेटियों का विशेष योगदान है। अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन अपने जीवनकाल में हम सभी कुछ समय समाज के लिए देते हैं तो हमारे समाज की आर्थिक व सांस्कृतिक विकास संभव होता है। प्राचार्य डॉ.नीलम टंडन ने एनएसएस गीत को संदर्भित करते हुए बताया कि हम किस प्रकार एनएसएस कार्यक्रम के द्वारा अपनी वसुंधरा को सजा व सवार सकते हैं। किस प्रकार विज्ञान का प्रचार प्रसार कर इस समाज के वंचित कमजोर वर्ग अर्थात वृद्ध, महिलाओं, और बच्चों को किस प्रकार शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

युवा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के राष्ट्रीय विद्वत एसएम शुक्ल ने स्वयंसेविकाओं को विशेष प्रशिक्षण के लक्ष्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पूर्व अतिथि, शिक्षक एवं स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण कर वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया। उसके बाद स्वयंसेविकाओं के द्वारा ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ पर जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता लाल ने धन्यवाद ज्ञापन, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नीलम टंडन व संचालन द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितेश सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार गौतम, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. प्रदीप मिश्रा, डॉ. कृष्ण कन्हैयाआदि मौजूद रहे।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.