September 16, 2024 |

- Advertisement -

नीतीश कुमार ने ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम जब साथ हो जाते हैं तो छापा पड़ता है

Sachchi Baten

पटना, (सच्ची बातें)। Land For Job जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ देशभर में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) का दावा है कि लालू यादव और उनके बेटे-बेटियों के खिलाफ घोटाले के ठोस सबूत मिले हैं।

इस पूरे मामले में शनिवार को नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम महागठबंधन से अलग हो गए थे। पांच साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है। इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं? मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके खिलाफ समन जारी हुआ है, वो जवाब दे ही रहे हैं। कहीं पर कुछ होता है, उसपर हम प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।

वहीं, महागठबधंन में दरार और भाजपा से फिर हाथ मिलाने की अटकलों को लेकर सीएम ने हंसते हुए कहा कि कोई गठबंधन से अलग नहीं हो रहा है। सुशील मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम है बोलना। बोलेंगे नहीं तो क्या करेंगे।

बता दें कि पटना और दिल्ली में लालू यादव और राबड़ी देवी से सीबीआई की पूछताछ के बाद शुक्रवार को ईडी ने लालू परिवार और उनके करीबियों के 24 ठिकानों पर शिकंजा कसा। इस दौरान लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों के घर पर भी तलाशी ली गई। ईडी का दावा है कि साल 2004 से 2009 में रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले में उनके पास ठोस सबूत हैं।

तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी बढ़ गई है। शनिवार को सीबीआई ने इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। हालांकि, उन्होंने गर्भवती पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए दूसरी तारीख की मांग की है।

 


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.