September 10, 2024 |

BREAKING NEWS

- Advertisement -

सुपर ठग था नटवर लाल, सुपर चोर कौन है जो दो माह तक जज भी बना रहा

Sachchi Baten

चोरी के लिए ही कई डिग्रियां हासिल की धनी राम मित्तल ने

-दिन के उजाले में ही चोरी करती है हरियाणा का यह सुपर चोर

-एक हजार से ज्यादा कारों की चोरी की दिन के उजाले में

-पुलिस के लिए पहेली बना धनी राम दो माह तक बाकायदा जज बना रहा, छोड़े कई अपराधियों को

राजेश पटेल, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। भारत का सबसे बड़ा ठग कौन। सभी का एक ही जवाब होगा-नटवर लाल। वही नटवर लाल जिसके जीवन पर बनी फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने नटवर लाल की भूमिका की थी। यह फिल्म सिनेमा घरों में महीनों तक रही। आज भी लोग नटवर लाल की ठगी के किस्से चटखारे लेकर सुनते-सुनाते हैं।

बात हो रही है नटवर लाल जैसे ठग की ही तरह चोरी के मामले में धनी राम मित्तल की। यह ऐसा सुपर चोर है जो भारत की कानून व्यवस्था तथा पुलिस के लिए आज भी पहेली बना हुआ है। धनीराम मित्तल ने दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान में दिनदहाड़े एक हजार से ज्यादा कारों की चोरी की है। इतना ही नहीं, पुलिस के लिए पहली बना धनीराम मित्तल दो महीने के लिए बाकायदा जज भी बना रहा।

कौन है धनीराम मित्तल

धनीराम मित्तल का नाम दिल्ली, हरियाणा तथा राजस्थान की पुलिस भली-भांति जानती है। दिल्ली पुलिस के अनुसार धनीराम मित्तल मूलरूप से हरियाणा प्रदेश के भिवानी शहर का रहने वाला है। उसने अपना एक ठिकाना दिल्ली के टीकरी गांव में भी बना रखा था।

धनीराम मित्तल इस समय कहा है ?

किसी को ठीक-ठीक नहीं पता है। लेकिन रिकॉर्ड की माने तो इस समय धनीराम मित्तल की उम्र 81 वर्ष के आसपास है।

एक हजार से अधिक चोरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धनीराम मित्तल भारत में कारों की चोरी करने वाला सबसे बड़ा चोर रहा है। उसने चोरी की वारदातें करते समय एक हजार से ज्यादा कार चोरी करके बेची हैं। मजेदार बात यह है कि धनीराम मित्तल दिन में ही चोरी करता था।

सुपर चोर से बना जज

धनीराम मित्तल केवल कार चुराने तक सीमित नहीं रहा। वह फर्जी कागजात बनाकर बाकायदा जज बन गया। दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर धनीराम मित्तल बाकायदा फैसले सुनाता रहा। आपको बता दें कि यह दुनिया की अकेली मिसाल है, जब कोई अपराधी खुद ही जज बनकर बैठ गया हो। दरअसल, धनीराम मित्तल ने फर्जी कागजात बनाकर हरियाणा के झज्जर कोर्ट के एडिशनल सेशल जज को करीब दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया था और उनके बदले वह खुद जज की कुर्सी पर बैठ गया था। कहा जाता है कि इन दो महीनों में उसने 2000 से ज्यादा अपराधियों को जमानत पर रिहा कर दिया था, लेकिन कईयों को उसने अपने फैसले से जेल भी भिजवाया था। हालांकि बाद में मामले का खुलासा हुआ तो वह पहले ही वहां से भाग चुका था। इसके बाद जिन अपराधियों को उसने जमानत पर रिहा किया था, उन्हें फिर से पकड़कर जेल में डाला गया।

धनीराम मित्तल का एक किस्सा यह भी है कि कई साल पहले उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था। चूंकि उस समय जो जज थे, वो कई बार उसे अपनी अदालत में देख चुके थे, इसलिए खीझ कर उन्होंने कहा कि तुम मेरी अदालत से बाहर जाओ। इसके बाद वो जाने के लिए उठ गया। उसके साथ आए दो पुलिसकर्मी भी उठकर उसके साथ बाहर चले गए। इसके बाद वो वहीं से गायब हो गया। जब अदालत में उसका नाम पुकारा गया तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि वो तो भाग चुका था। कहा जाता है कि उसने पुलिसकर्मियों को ये कहा था कि जज साहब ने तो उसे जाने के लिए कहा ही था।

कहते हैं कि धनी राम मित्तल ने एलएलबी की भी पढ़ाई की थी। इसके अलावा उसने हैंडराइटिंग विशेषज्ञ और ग्राफोलॉजी की डिग्री भी हासिल की थी। उसने ये डिग्रियां अपनी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए हासिल की थी। इन डिग्रियों की बदौलत वह गाड़ी चुराता था और उसके फर्जी कागजात तैयार करके उन्हें बेच देता था।


Sachchi Baten

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.