सफलता की कहानी : घरवासपुर के रत्नेश ने आल इण्डिया बार एग्जाम को किया क्रैक
Sachchi Baten Sat, Mar 22, 2025

चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें)। मिर्जापुर जनपद के चुनार तहसील के अंतर्गत ग्राम घरवासपुर के लॉ विद्यार्थी रत्नेश प्रकाश सिंह ने प्रथम प्रयास में ही AIBE (आल इण्डिया बार कॉउन्सिल एग्जाम) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली I उनकी इस सफलता पर उनके गांव घरवासपुर सहित पूरे चुनार तहसील में खुशी का माहौल है। रत्नेश ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से LLB एवं महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ LLM की डिग्री हासिल की है।
स्व. पूर्ण प्रकाश सिंह और माता श्रीमती प्रियंबदा सिंह के सुपुत्र रत्नेश का सपना क्रिमिनल लायर बनने का है। इसके साथ ही वह विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शिरकत कर रहे हैं।
रत्नेश फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट में मशहूर अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला के चैंबर से जुड़े हैं। रत्नेश ने बताया कि उनका लक्ष्य शुरू से ही बड़ा वकील बनने का रहा है। इस दिशा में वह लगातार प्रयास करत रहे। आल इण्डिया बार कॉउन्सिल एग्जाम की तैयारी शिद्दत से की। इसमें उत्तीर्ण होने के बाद अब वकालत का सपना पूरा हो गया।
विज्ञापन