BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सम्मान : दिवंगत जस्टिस रामसूरत सिंह की फोटो लगेगी सरदार पटेल स्मारक वाराणसी के सभागार में

सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक समिति की बैठक में राजनाथ सिंह का यह प्रस्ताव पारित

वाराणसी। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक तेलियाबाग वाराणसी के सभागार में दिवंगत जस्टिस रामसूरत सिंह की फोटो लगने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए स्मारक समिति की कार्यकारिणी ने गत दिनों मंजूरी दे दी।

बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल स्मारक अतिथि निवास वाराणसी में आजीवन सदस्यों की बैठक गत 23 मार्च को हुई थी। बैठक की अध्यक्षता पटेल स्मारक समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने की। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, आय व्यय विवरण दिनांक 1 अप्रैल 2024 से 28 फरवरी 2025 तक का लेखा जोखा सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अनुमानित बजट 2025/26 पर भी विचार किया गया।

संस्था के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से अपने विचार और सुझाव रखने की बात कही, जिस पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य राणा प्रताप सिंह, श्रीपति सिंह, प्रभात कुमार सिंह, डॉक्टर शिवलोचन सिंह, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, डॉक्टर ओपी चौधरी, ई. श्री नरसिंह सिंह ने अपने अपने विचार और सुझाव दिए।

इसके बाद समाजसेवी सदस्य राजनाथ सिंह ने भी अध्यक्ष की अनुमति से अपने विचार रखे। राजनाथ सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जिले के चौकिया गांव के दिवंगत न्यायमूर्ति रामसूरत सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद में कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के बाद पिछड़ा आयोग उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने कई जातियों को पिछड़ी जातियों में लाने का भी कार्य किया। अपने समाज के बच्चों को न्याय विभाग में नौकरी भी दिलाई। कभी कमला नेहरू रोड इलाहाबाद प्रयागराज स्थित उनके आवास पर 3-3 लाल बत्तियां लगी गाड़ियां खड़ी होती थीं, जो पटेल समाज के लिए गौरव और सम्मान की बात है।

लेकिन, दुर्भाग्य है कि उनकी फोटो अभी तक पटेल स्मारक के हाल में नहीं लगी है। अन्य महान विभूतियों की तरह उनकी भी फोटो लगाई जानी चाहिए। ताकि नई पीढ़ी के बच्चे जब पटेल स्मारक में आएं तो अपने समाज की महान विभूतियों को पहचानें। राजनाथ सिंह ने बताया कि उनके इस प्रस्ताव का तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सर्व सम्मति समर्थन किया गया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें