BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

पल्लवी की प्रतिभा : इंटरनेशल मैथ ओलंपियाड में पल्लवी का परचम सबसे ऊंचा

राजेश पटेल, जमालपुर/मिर्जापुर (सच्ची बातें)। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशल मैथ ओलंपियाड में जमालपुर ब्लॉक के भदावल गांव की निवासी बेटी पल्लवी सिंह ने टॉप किया है। शनिवार को उसके घर मेडल और प्रशस्ति पत्र आते ही सभी खुशी से झूम उठे।

बता दें कि भदावल गांव के निवासी ए़़डवोकेट विधु भूषण सिंह गांधी के ज्येष्ठ पुत्र राहुल सिंह पत्नी रीना सिंह और बच्चों के साथ गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में रहते हैं। उनकी बेटी पल्लवी सिंह अहमदाबाद में ही सत्यमेव जयते इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती है।

वहीं से ही साइंस ओलंपियाड फाइंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में हिस्सा लिया था। शनिवार पांच अप्रैल को रिजल्ट घर पहुंचा। उसने इस ओलंपियाड में टॉप किया है। इस समय उसके दादा एड. विधुभूषण सिंह गांधी तथा दादी इंद्रावती सिंह भी अहमदाबाद में ही हैं।

गांधी ने बताया कि इसके पहले भी पल्लवी ने महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था पुणे द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी बोधिनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह ओलंपियाड 2023 में हुआ था। उस समय पल्लवी कक्षा चार में पढ़ती थी। पल्लवी की इस सफलता से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। सभी पल्लवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

विज्ञापन

जरूरी खबरें