BREAKING NEWS

वाराणसी में हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय मिलने तक सरदार सैनिकों को चैन नहीं

योग प्रशिक्षक तैयार करने के संकल्प के साथ विशेष कक्षा का शुभारंभ

पहली पाठशाला हमें गढ़ती है -अनुष्का

'लाइन हाजिर' का लॉलीपॉप, 'एसआईटी' का सियासी शरबत

कश्मीर बदला है पर फिर दिल्ली से बिगड़ा है!

Advertisment

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए स्वेच्छानुसार सहयोग की अपेक्षा है। फोन पे और गूगल पे फोन नंबर 9471500080 पर है।

Fit India Sundays on Cycle : जानिए संडे को 21 किमी तक कहां चलीं चार हजार साइकिलें एक साथ

Sachchi Baten Mon, Apr 7, 2025

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम के तहत 4000 से अधिक साइकिल सवारों का किया नेतृत्व

-एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में देश के विभिन्न हिस्सो में एक साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजित

-साइकिलिंग कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवान,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) सहित देश के खेल युवाओं ने किया प्रतिभाग

डॉ. राजू पटेल, अदलहाट (मिर्जापुर) सच्ची बातें। भारत सरकार के केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya ने राजकोट में 6 मार्च को आयोजित 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' (Fit India Sundays on Cycle) कार्यक्रम में 21 किलोमीटर की साइकिल रैली में भाग लेते हुए 4000 से अधिक साइकिल चालकों का नेतृत्व किया। यह पहल देशभर में 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित की गई, जिसमें कुल 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन रोटरी राजकोट मिडटाउन और राजकोट साइकिल क्लब द्वारा गुजरात पुलिस के सहयोग से किया गया। हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साई कोचों और खिलाड़ियों के साथ मिलकर साइकिल चलाई और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की।

दिल्ली में 'फ़िट इंडिया संडे ऑन साइकिल' में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के पदक विजेता रोनाल्डो लैटनजम सिंह, डेविड बेकहम, रोजित सिंह और एसो एल्बेन के साथ-साथ विदेशी कोच केविन सिरो भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में 500 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने न सिर्फ़ इंडिया गेट 'सी' हेक्सागन, कर्तव्य पथ, विजय चौक और वापस साइकिल चलाई, बल्कि ज़ुम्बा, रोप स्किपिंग और मज़ेदार पुश-अप प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया।

केविन सिर्यू ने SAI मीडिया को बताया कि "यह मेरे लिए प्रेरणादायी है, क्योंकि अधिकांश लोगों के लिए अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से कुछ खेल खेलना आवश्यक है। साइकिल चलाना फिटनेस के लिए एक बेहतरीन साधन है और यह किसी के लिए भी बहुत आसान है। इससे चोट नहीं लगती और कई जगहों पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। इससे प्रदूषण और सड़कों पर भारी यातायात कम हो सकता है। पैडल चलाने से मांसपेशियों को मजबूत करने के अलावा आपके दिमाग को आराम मिलता है।"

रोनाल्डो जो 2022 एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता और टीम स्प्रिंट स्पर्धा में जूनियर विश्व चैंपियन ने युवाओं को मोटापे से लड़ने के लिए एक बेहतरीन गतिविधि के रूप में साइकिल चलाने की सलाह दी।

रोनाल्डो ने SAI मीडिया से कहा, "जब इतने सारे लोग साइकिल चलाने और फिटनेस गतिविधियों में शामिल होते हैं तो यह एक शानदार अनुभव होता है। दिल्ली एनसीआर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यह एक बेहतरीन पहल है। मैं चाहता हूं कि लोग समय निकालें और साइकिल चलाने में न केवल फिटनेस के लिए बल्कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए भी शामिल हों। तनाव के कारण लोग कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त होते हैं, इसलिए हमें फिटनेस की दिशा में बड़े कदम उठाने की जरूरत है। ईंधन न जलाएं, वसा जलाएं।"

बेंगलुरु में SAI नेताजी सुभाष साउथ सेंटर में यह कार्यक्रम कर्नाटक राज्य पुलिस के सहयोग से SAI कैंपस से मैसूर रोड तक बेंगलुरु विश्वविद्यालय और ज्ञानभारती मेट्रो से होते हुए आयोजित किया गया। साइकिल रैली को भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान और अर्जुन पुरस्कार विजेता सलीमा टेटे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एसएआई एनएसईसी कोलकाता में, बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय की सभी महिला गश्ती दल के साथ 100 साइकिल चालकों ने साइकिलिंग आंदोलन में भाग लिया। विशाखापत्तनम में, सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अप्पाराव ने आंध्र पुलिस के 50 से अधिक सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। अंतर्राष्ट्रीय साइकिल चालक और निरीक्षक डेबोरा हेरोल्ड की उपस्थिति में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में भी साइकिल रैली आयोजित की गई। इस कार्यक्रम को कयाकिंग में राष्ट्रीय पदक विजेता राजिना किरो ने हरी झंडी दिखाई।

यह पहल एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा बन गई है, जिसमें SAI क्षेत्रीय केंद्र गुवाहाटी, NSNIS पटियाला, SAI NSWC गांधीनगर, STC वाराणसी, STC जबलपुर, STC रायपुर, STC तिनसुकिया, STC कोकराझार, STC राजनांदगांव, STC बरेली, STC कुरनूल, SAI NRC सोनीपत, SAI कुरुक्षेत्र, SAI NERC इंफाल, STC गोलाघाट, STC कालीकट आदि में राज्य पुलिस बलों की भागीदारी में देश के विभिन्न कोनों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश भर में खेलो इंडिया के तहत स्थापित खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (KISCES) ने भी पूरे उत्साह के साथ इस पहल में भाग लिया।अब तक, राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान 5000 स्थानों पर आयोजित किया जा चुका है, जिसमें लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया है। इससे पहले, साइकिलिंग कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और प्रमुख खेल सितारे जैसे लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीतू घनघस, स्वीटी बूरा, पेरिस पैरालिंपिक पदक विजेता नितेश कुमार, मनीषा रामदास, रुबीना फ्रांसिस और सिमरन शर्मा (पैरा विश्व चैंपियन) के अलावा राहुल बोस, अमित सियाल और गुल पनाग जैसी मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं।

युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) द्वारा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई), माई बाइक्स और माई भारत के सहयोग से 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम देश भर में एसएआई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओईएस) और खेलो इंडिया केंद्रों (केआईसीएस) में एक साथ आयोजित किए जाते हैं।

विज्ञापन

जरूरी खबरें