किसान दिवस पर मिर्जापुर जिले के 32 अन्नदाताओं को किया गया सम्मानित
-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी सलाह, कृषि विविधीकरण एवं नवीनतम तकनीकी अपनाएं किसान
-बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में जिला कृषि विभाग ने आयोजित किया किसान सम्मान समारोह
किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अनुप्रिया पटेल ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इसके बाद किसानों के हित में संचालित मौजूदा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना भारत सरकार संचालित कर रही है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि। आज देश के कोने-कोने में हमारे किसान भाइयों को इस योजना के तहत 6000 प्रतिवर्ष सरकार सीधे उनके बैंक के खाते में पहुंचा रही है। ऐसी एक नहीं, अनेक योजनाएं हैं।
सरकार की स्पष्ट मंशा है कि किसान भाइयों का उत्पादन बढ़े। आधुनिक कृषि की जो पद्धतियां हैं, उनको भी अपनाएं। इसके साथ-साथ जैविक खेती को निरंतर बढ़ावा दें। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यह यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। वह यात्रा यदि आपके गांव में हुई होगी तो आपने देखा होगा कि ड्रोन के माध्यम से नैनो उर्वरक का छिड़काव का लाइव डेमो किया जा रहा है।