सूखे बांधों के पानी के सहारे 356856 घरों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना मात्र सपना दिखाना ही तो है
किसानों द्वारा धान की नर्सरी के लिए बचाए गए जल से पाइप लाइन की टेस्टिंग से रोष
कार्यदायी संस्था मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. योजना को ग्राम समितियों के हवाले करने की जल्दी क्यों
अभी तक न क्षतिग्रस्त सड़कें बनीं, न गलियों की मरम्मत कराई गई
चुनार, मिर्जापुर (सच्ची बातें) । जनपद के सभी बांध सूखे हैं। सिर्फ जरगो की तलहटी में करीब तीन फीट पानी बचा है। इसी पर इस समय नल-जल योजना पूरी तरह से आश्रित है। जरगो का यह पानी भी किसानों द्वारा बचा कर रखा गया है, ताकि धान की नर्सरी समय से डाली जा सके। जल जीवन मिशन के तहत मिर्जापुर जिले में नल-जल योजना की कार्यदायी संस्था को पाइप लाइन की टेस्टिंग की जल्दबाजी है, ताकि येन-केन प्रकारेण परियोजना ग्राम समितियों के हवाले कर वह अपना बोरिया-बिस्तर समेट सके। इसके बाद संस्था के कुकर्मों को गांव के लोग झेलें।
किसान कल्याण समिति जरगों कमाण्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा का कहना है कि मिर्जापुर जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार ने दावा किया है कि, 15 मई 2023 तक जनपद के ढाई लाख घरों में जल नल योजना द्वारा शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया जायेगा, यह केवल अवाम को सपना दिखाना मात्र है। विगत 5 मई 2023 को एक समाचार पत्र के माध्यम से जल निगम के एक्सियन ने जनपद के नागरिकों को जो जानकारी दी गई है, उसके माध्यम से बताया है कि, उक्त शुद्ध जल जरगों डैम, सिरसी, अपर खजुरी, अदवा डैम, डोंगिया डैम से पानी लेकर उसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शोधित कर पेय जल हेतु ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जायेगा । जबकि सभी डैम ( बांध) जलविहीन ( सूख ) हो गये हैं तो यह आम नागरिकों को सपना दिखाना या धोखा देना नहीं तो और क्या है ?
कुशवाहा ने आगे बताया कि, केवल नाम मात्र का पानी जरगों में बचा है जो समिति के निगरानी की देन है। उस पानी के अलावा किसी भी बांध में पानी नहीं है। जल निगम व कार्यदाई संस्था पानी कहां से लायेगी। ये लोग केवल किसी तरह से येन केन प्रकारेण गाँव में नल की टोटी से पानी गिरता दिखाकर शासन के पैसे का बन्दर बांट करके योजना को ” ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति ” को हैण्ड ओवर करके यहाँ से फुर्र होना चाहते हैं । यह कत्तई उचित नहीं है ।
कुशवाहा ने कार्यदाई संस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार बार आग्रह के बाद भी इनके द्वारा जलनल की पाइप बिछाने के नाम पर गाँव की गलियों खड़ंजों व लिंक रोड की जो खोदाई करके अस्त व्यस्त कर दिया है, उसे अभी तक ठीक नहीं कराया है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह है किया है कि, इनके द्वारा खोदी गई सड़कों व गांवों की गलियों को इनसे ठीक कराये जाने की व्यवस्था कर समस्त बाधों को पानी से भरने के पूर्व किसी को भी बांध से पानी लेने से रोकने की व्यवस्था करे। कार्यदाई संस्था को जनपद की सभी ग्राम पंचायतों से बगैर एन ओ सी लिये न जाने दिया जाए।
[…] […]