अक्खड़ मिजाज वाला है अकोढ़ी गांव
दो ईमानदार आइपीएस दिए इस गांव ने, सेना व अर्धसैनिक बल में भी है पर्याप्त भागीदारी
- अकोढ़ी निवासी छानबे ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुमन सिंह।
- अकोढ़ी के पश्चिम तरफ स्थित गौरीशंकर मंदिर
- अकोढ़ी गांव के मध्य में विराजमान कंकाल काली देवी
- ग्राम प्रधान पंकज तिवारी
श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, अकोढ़ी अष्टभुजा माता मंदिर से दो किलोमीटर पर अकोढ़ी गांव में कर्णावती नदी के तट पर विराजमान है। इस मंदिर में भोलेनाथ की बहुत ही प्राचीन शिवलिंग विद्यमान है, जिसका उदय कर्णावती नदी के गर्भ से हुआ है। महादेव का प्रचीन शिवलिंग और मंदिर के पास ही कल कल बहती कर्णावती नदी। जो भी यहां आता है, बस इन नजारों में ही खो जाता है।